Karnataka: बेंगलुरु में पटाखे के दुकान में लगी आग, 12 की मौत, CM सिद्दरमैया करेंगे निरीक्षण

Karnataka: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अट्टीबेले में शनिवार को एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Karnataka: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अट्टीबेले में शनिवार को एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने दावा किया है कि आग को काबू करने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौजूद थी. इस घटना को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने दुख जाहिर किया है. 

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट (X) पर लिखा कि, "मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले में अनेकल के पास एक पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण करने जा रहा हूं.' मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

इससे पहले एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बता दें कि आग लगने की घटना में चार लोगों गंभीर रुप से घायल हुए हैं लेकिन अब ANI के मुताबिक 12 लोगों मौत हो चुकी है. जिस पर मुख्यमंत्री ने दुख जाहिर किया है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag