Karwa Chauth 2025: आज रात आसानी से दिखेगा चांद या बादल डालेंगे रोड़ा? जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Karwa Chauth 2025: आज करवा चौथ पर रात चांद आसानी से दिखाई देगा? भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश के विभिन्न शहरों में मौसम की स्थिति अलग-अलग है. कहीं आसमान साफ रहेगा तो कहीं बादल और बारिश चांद के दीदार में रुकावट डाल सकते हैं. आइए जानते हैं आपके शहर के मौसम का हाल...

Karwa Chauth 2025: आज देशभर में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलेंगी. ऐसे में सभी की निगाहें इस सवाल पर टिकी हैं कि क्या आज रात चांद आसानी से दिखाई देगा या बादलों की ओट में छिप जाएगा?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश के प्रमुख महानगरों में आज रात मौसम के हालात अलग-अलग रहेंगे. कुछ शहरों में आसमान एकदम साफ़ रहेगा, तो वहीं कुछ इलाकों में बादल और बारिश चांद देखने में बाधा बन सकते हैं. आइए जानते हैं, आपके शहर में कैसी रहेगी आसमान की स्थिति...
दिल्ली में साफ आसमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम विभाग ने मुख्यतः साफ आसमान रहने की संभावना जताई है. इसका मतलब है कि दिल्लीवासी बिना किसी परेशानी के चांद का दीदार कर पाएंगे. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और नमी 85 से 60 प्रतिशत के बीच रहेगी. यानी दृश्यता बहुत अच्छी रहेगी.
मुंबई में बादलों के बीच लुका-छिपी कर सकता है चांद
मुंबई में मौसम थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. यहां आम तौर पर बादलों वाला आसमान और हल्की बारिश का अनुमान है. हालांकि कुछ देर के लिए आसमान साफ हो सकता है, लेकिन बादल और रिमझिम बूंदाबांदी के कारण चांद दिखने में रुकावटें आ सकती हैं.
चेन्नई में आंशिक बादल और बारिश की संभावना
दक्षिण भारत के चेन्नई में मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादलों वाला आसमान और मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. हालांकि आसमान पूरी तरह से ढका नहीं रहेगा, पर बादल चांद निकलने में थोड़ी देरी करा सकते हैं.
कोलकाता में गरज के साथ बारिश
कोलकाता के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, यहां गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है. ऐसे में आसमान पर भारी बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे चांद का दीदार लगभग असंभव लग रहा है.
बेंगलुरु में कभी बादल तो कभी साफ आसमान
बेंगलुरु में आज आम तौर पर बादलों वाला आसमान और एक-दो बार बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि बारिश रुकने के बीच कुछ देर के लिए आसमान साफ हो सकता है, जिससे भक्तों को चांद की झलक मिल सकती है.
हैदराबाद में आंशिक बादल
हैदराबाद के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि यहां आंशिक रूप से बादलों वाला आसमान और बारिश या आंधी की संभावना रहेगी. हालांकि अगर सूर्यास्त के बाद मौसम साफ होता है, तो भक्तों को चांद देखने का अवसर मिल सकता है.


