score Card

आखिरी उड़ानः कोई पति से मिलने, कोई जन्मदिन का सरप्राइज देने जा रहा था लंदन, एयर इंडिया प्लेन क्रैश की सामने आईं दर्दभरी कहानियां

अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटना में 241 यात्री मारे गए. हर यात्री की अपनी अलग कहानी थी. कोई अपनी शादी के बाद पहली बार पति से मिलने जा रहा था, तो कोई जन्मदिन का सरप्राइज देने जा रहा ता. इस हादसे ने कई परिवारों को अंधकार में धकेल दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड्स के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनकी अपनी-अपनी जिंदगी की अलग-अलग कहानियां थीं. कुछ अपनी शादी के बाद पहली बार अपने पति से मिलने जा रहे थे, तो कोई अपने पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रहा था. कुछ लोग मां के इलाज के लिए भारत आए थे, तो कुछ अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए. कई यात्री ईद मनाकर अपने घर लौट रहे थे. सभी यात्रियों की यह यात्रा एक साथ खत्म हो गई.

यात्रियों की कहानियां 

इस हादसे में जान गंवाने वाले कई लोगों की कहानियां सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि हर यात्री की जिंदगी में कितनी उम्मीदें और सपने थे.

लॉरेंस डेनियल क्रिस्टियन, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे, टेकऑफ से पहले अपनी मां को वीडियो कॉल पर दिखा रहे थे कि उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बैठे हैं. वे लंदन में पढ़ाई कर रहे थे.

  • आगरा के दंपती नीरज और अपर्णा लवानिया लंदन यात्रा पर थे. नीरज वडोदरा में प्राइवेट जॉब करते थे.
  • हरियाणा की अंजू शर्मा, जिनके पति पहले ही गुजर चुके थे, अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रही थीं. हादसे से पहले उन्होंने एक भावुक स्टेटस लिखा था: "आदमी खिलौना है."
  • एयर इंडिया की क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक, जो NCP सांसद सुनील तटकरे की बहू थीं, इस विमान में थीं.
  • इंस्टाग्राम ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और एयर होस्टेस रोशनी सोंघरे ने अपना बचपन का सपना पूरा किया था, लेकिन यह उड़ान उनकी आखिरी साबित हुई.
  • अहमदाबाद के लांभा गांव के दंपती भोगीलाल परमार और उनकी पत्नी भी लंदन के लिए यात्रा कर रहे थे, पर यह उनकी अंतिम यात्रा बनी.
  • केरल की नर्स रंजीता गोपाकुमार, जो अपनी बेटियों से मिलने भारत आई थीं, इस दुर्घटना का शिकार हो गईं. वे लंदन में नौकरी करती थीं और सरकारी नौकरी की प्रक्रिया पूरी कर वापस जा रही थीं.
  • ब्रिटिश नागरिक जेमी मीक और फियनगल ग्रीनलॉ-मीक भारत से लौट रहे थे. उन्होंने उड़ान से पहले भारत यात्रा का आखिरी वीडियो बनाया था.
  • डॉ. हितेश शाह और उनकी पत्नी अमिता शाह लंदन में अपने रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने जा रहे थे, पर हादसे में दोनों की मौत हो गई.
  • इंदौर की हरप्रीत कौर होरा, जो पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थीं, उनकी भी यही उड़ान अंतिम साबित हुई.
  • राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा के परिवार के कई सदस्य इस विमान में सवार थे. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे जो इस हादसे में जान गंवा बैठे.
  • एयर इंडिया के क्रू मेंबर दीपक पाठक महाराष्ट्र के बदलापुर के निवासी थे. उनकी दो साल पहले शादी हुई थी और उन्हें यात्रा का शौक था.
  • नागपुर के एक मजदूर की बेटी और परिवार के अन्य दो सदस्य भी इस दुर्घटना में मारे गए.
calender
13 June 2025, 03:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag