कभी थे भाई, अब एक-दूसरे की जानी दुश्मन...भारत-पाक के 2 खूंखार गैंगस्टर आमने-सामने
जो कभी भाई थे, वे आज दुश्मन हैं. यह कहानी सिर्फ दो अपराधियों की नहीं, बल्कि उस वैश्विक आपराधिक गठजोड़ की है जो देश, धर्म और विचारधारा के टकराव में बिखर गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों दोस्तों की दुश्मनी और भी खतरनाक रूप ले सकती है. तो चलिए क्या है पूरा मामला जानते हैं.

कभी सोशल मीडिया पर दोस्ती के कसीदे पढ़ने वाले लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी आज एक-दूसरे की जान के पीछे पड़ चुके हैं. हथियारों की सप्लाई, आतंकियों से कनेक्शन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों की दुश्मनी अब खुलकर सामने आ चुकी है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली है.
जिस गठजोड़ ने भारत-पाकिस्तान के अपराध जगत को वर्षों तक प्रभावित किया, वो अब खुद टूटने की कगार पर है. लॉरेंस गैंग और भट्टी के बीच की यह दुश्मनी सिर्फ पर्सनल नहीं, बल्कि आतंकवाद, धर्म और देशभक्ति जैसे मुद्दों से भी जुड़ गई है. आइए समझते हैं कैसे शुरू हुई इन दो माफियाओं की जंग.
जब लॉरेंस-भट्टी थे ‘भाई’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहजाद भट्टी पाकिस्तान में फारुख खोखर और जाफर सुपारी जैसे बड़े माफिया के लिए हथियारों की सप्लाई करता था. भारत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लगातार हथियारों की जरूरत पड़ती थी, जिसके चलते दोनों के बीच सोशल मीडिया पर संपर्क बना. धीरे-धीरे यह संपर्क दोस्ती और भरोसे में बदल गया.
साल 2024 में ईद के मौके पर लॉरेंस और भट्टी की एक वीडियो कॉल वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को बधाई देते दिखे. इसके बाद भट्टी ने यहां तक कहा था, “मैं लॉरेंस के लिए अपनी गर्दन भी कटवा सकता हूं.” यही नहीं, उसने यह दावा भी किया कि वह सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच सुलह करवाने की कोशिश कर चुका है.
दोस्ती में दरार की शुरुआत
इस दोस्ती में दरार आई लॉरेंस गैंग के शूटर जीशान अख्तर के कारण. जीशान, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी है, जब पुलिस के शिकंजे में आया तो उसे अजरबैजान भेजा गया. लेकिन वहां वह भट्टी के नेटवर्क के जरिए खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां से जुड़ गया और यही बात लॉरेंस को पसंद नहीं आई. इसी दौरान जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी खुद भट्टी ने ली और जीशान को अटैक का जिम्मेदार ठहराया. इस घटना ने दोनों के रिश्ते में जहर घोल दिया.
लॉरेंस गैंग की कड़ी प्रतिक्रिया
हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर भट्टी और जीशान को जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने साफ कर दिया कि वे आतंकियों के साथ नहीं हैं और किसी भी कीमत पर पाकिस्तान से संचालित आतंकवाद का हिस्सा नहीं बन सकते.
22 अप्रैल का आतंकी हमला और बढ़ती रंजिश
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई. इसके बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी कि वे इस हमले का बदला लेंगे और जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में घुसकर एक्शन लेंगे. इसी पोस्ट से भट्टी भड़क गया. भट्टी ने वीडियो जारी कर धमकी दी, “तुम पाकिस्तान तो छोड़ो, किसी देश में एक चिड़िया भी नहीं मार सकते. अगर मुझे मजबूर किया गया, तो मैं वो सारे ऑडियो-वीडियो लीक कर दूंगा जिससे दुनिया को पता चलेगा कि सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे कौन था.”
भट्टी की साजिश और लॉरेंस के पुराने गुर्गे
भट्टी ने न सिर्फ जीशान को अपनी टीम में शामिल किया, बल्कि लॉरेंस के कुछ पुराने साथियों को भी अपने खेमे में खींच लिया. इन्हें खालिस्तानी नेटवर्क से जोड़कर एक नया समीकरण खड़ा किया गया, जिससे लॉरेंस की टीम में दरारें पड़ने लगीं.
अब क्या आगे होगा?
भारत और पाकिस्तान के इन दो गैंगस्टर्स की दुश्मनी अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ धमकी भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां एक तरफ लॉरेंस खुद को देशभक्त बताकर आतंक के खिलाफ लड़ाई की बात कर रहा है, वहीं भट्टी उसे धमकी दे रहा है कि उसके पास ऐसे सबूत हैं जो सब कुछ बदल सकते हैं.


