score Card

MP Election 2023: राहुल गांधी मोहब्बत की नहीं झूठ की दुकान चला रहे हैं...' CM शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 महीने के कार्यकाल के दौरान शासन ने बैगा, भारया और सहरिया जनजातियों की महिलाओं को 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देना बंद कर दिया था.

Sachin
Edited By: Sachin

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी इस देश में मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं, लेकिन वह सिर्फ झूठ की दुकान चला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केवल झूठ बोला है. बता दें कि कांग्रेस नेता ने एमपी के शहडोल में एक रैली को संबोधित किया था. 

राहुल झूठ की दुकान चला रहे हैं: CM 

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी कहते फिरते हैं कि वह मोहब्बत की दुकान की चला रहे हैं, लेकिन असल में वह झूठ की दुकान चलाते हैं. मुख्यंत्री ने कहा कि रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी सिर्फ कांग्रेस के काले कारनामे गिना रहे थे. क्योंकि पिछले 20 सालों में भाजपा ने प्रदेश में सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के कारण एमपी में खुशहाली आई है. 

कांग्रेस ने आदिवासियों को दोखा दिया: शिवराज 

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 महीने के कार्यकाल के दौरान शासन ने बैगा, भारया और सहरिया जनजातियों की महिलाओं को 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देना बंद कर दिया था. इसके बाद भी आज राहुल गांधी आदिवासी समुदाय के विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के इस बात का जवाब देना चाहिए की उनकी पार्टी ने आदिवासियों के अधिकार क्यों छीने? काग्रेंस ने युवाओं को चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देना का वादा किया था. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी को इन कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए.   

calender
11 October 2023, 07:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag