score Card

टला बड़ा विमान हादसा, दिल्ली से गोवा जा रही IndiGo के इंजन में खराबी... मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्लेन में तय समय से पहले शाम 9:25 बजे पायलट ने इंजन खराब होने की चेतावनी दी थी. जबकि इसकी मूल लैंडिंग का समय रात 9 :42 बजे तय था. खराब इंजन की रिपोर्ट मिलने के बाद इस विमान को सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतारा गया. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E6271 को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि विमान के एक इंजन में खराबी आ गई थी यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई.

तकनीकी खराबी के कारण रोकी गई उड़ान


आपको बता दें कि इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान संख्या 6E 6271 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला इस समस्या को देखते हुए विमान को आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत मोड़कर मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

रात 9:52 बजे हुई इमरजेंसी लैंडिंग


यह उड़ान एयरबस A320neo विमान से संचालित थी विमान ने रात 9:52 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इस दौरान उड़ान में सवार यात्रियों की संख्या की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी.

 वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई

इंडिगो ने कहा कि विमान की पूरी तरह जांच और रखरखाव के बाद ही उड़ान फिर से शुरू की जाएगी यात्रियों की सुविधा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो जल्द ही उड़ान भरेगा कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि इंडिगो में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है
यह अप्रत्याशित स्थिति एयर ट्रैवल के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन का उदाहरण है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

calender
16 July 2025, 10:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag