मोदी कैबिनेट का हुआ बंटवारा, शिवराज समेत जानें किसको क्या मिला?

Modi 3.0 Portfolio Allocation: नरेंद्र मोदी 3.0 की कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब उनके विभागों का बंटवारा हो गया है. जानें किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Modi 3.0 Portfolio Allocation: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज(सोमवार) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए केंद्र की सहायता को मंजूरी दे दी. यह फैसला नरेंद्र मोदी 3.0 की कैबिनेट की उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई पहली बैठक में लिया गया. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री शाम करीब 5 बजे पीएम आवास पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. 

इस बैठक में अमित शाह, सर्वानंद सोनोवॉल, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह, ललन सिंह समेत बड़े नेता मौजूद रहे. इससे पहले आज मोदी पीएमओ पहुंचे थे और किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था. इस दौरान सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. 

Modi 3.0
Modi 3.0

किस मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग?

PM मोदी के मंत्री और विभाग (कैबिनेट)
प्रधानमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे
अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं
राज नाथ सिंह रक्षा मंत्री
अमित शाह गृह मंत्री
सहकारिता मंत्री
नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
रसायन एवं उर्वरक मंत्री
शिवराज सिंह चौहान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री
कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री
सुब्रह्मण्यम जयशंकर विदेश मंत्री
मनोहर लाल आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री
ऊर्जा मंत्री
एच. डी. कुमारस्वामी भारी उद्योग मंत्री
इस्पात मंत्री
पीयूष गोयल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री
जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) पंचायती राज मंत्री
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री
सर्बानंद सोनोवाल बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री
डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
किंजरापु राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री
प्रहलाद जोशी उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
जुअल ओराम जनजातीय मामलों के मंत्री
गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री
अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री
सूचना एवं प्रसारण मंत्री
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया संचार मंत्री
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
भूपेंद्र यादव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत संस्कृति मंत्री
पर्यटन मंत्री
अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्री
किरन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
मनसुख मंडाविया श्रम एवं रोजगार मंत्री
युवा मामले एवं खेल मंत्री
जी. किशन रेड्डी कोयला मंत्री
खान मंत्री
चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
सी.आर. पाटिल जल शक्ति मंत्री

चुनावी घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा

इस बैठक में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया है.  जिन घरों को बनाया जाएगा उनमें एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन भी होंगे. इससे पहले पिछले 10 वर्षों में लगभग 4.21 करोड़ घर बनाए गए थे. एक जानकारी के अनुसार, आवास योजना को लेकर बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था. पीएम मोदी की कैबिनेट ने इस पर फैसला लेकर घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा कर दिया है.

बैठक की बड़ी बातें 

1-इस बैठक में फैसला लिया गया कि मोदी सरकार जो नए 3 करोड़ घर का निर्माण करवाएगी, उनमें एलपीजी, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन भी मिलेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 साल में पात्र गरीब परिवारों के लिए तकरीबन 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं.

2-मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. मोदी कैबिनेट ने देश में

3-करोड़ घर बनाने का फैसला लिया है. यह घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे.

4-बैठक में कैबिनेट की सहमति के बाद राष्ट्रपति से संसद सत्र बुलाने की मांग भी की जा सकती है.

5-बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा है कि मुझे बहुत खुशी है कि केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में मेट्रो के विस्तार का फैसला लिया जाएगा, इससे मेरी मंशा पूरी हो जाएगी.

6-पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है. पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए ये मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता.

calender
10 June 2024, 07:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो