score Card

NEET Result 2025 Toppers List: जारी हुई NEET 2025 टॉपर्स लिस्ट, इस बार टॉप 5 में लड़कियों ने नहीं... लड़कों ने मारी बाजी

NEET Result 2025 Toppers List: इस बार टॉपर्स लिस्ट में लड़कों का दबदबा देखने को मिला है. राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है, जबकि दिल्ली की अविका अग्रवाल फीमेल टॉपर बनी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

NEET Result 2025 Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून 2025 को नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब टॉपर्स की सूची भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है. राजस्थान के महेश कुमार ने पूरे देश में टॉप किया है. उन्होंने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. वहीं, दिल्ली (एनसीटी) की अविका अग्रवाल 99.9996832 परसेंटाइल के साथ महिला टॉपर बनी हैं. उन्होंने AIR 5 प्राप्त किया है.

इस साल नीट टॉपर्स की सूची में लड़कों का दबदबा रहा है. टॉप 5 में चार स्थानों पर लड़कों ने कब्जा किया है. कुल 22 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 22 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 12 लाख से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

NEET 2025 के टॉप 10 टॉपर्स की सूची

1. महेश कुमार (राजस्थान) – 99.9999547 परसेंटाइल

2. उत्कर्ष अवधिया – 99.9999095 परसेंटाइल

3. कृषांग जोशी – 99.9998189 परसेंटाइल

4. मृणाल किशोर झा – 99.9998189 परसेंटाइल

5. अविका अग्रवाल (दिल्ली, महिला टॉपर) – 99.9996832 परसेंटाइल

6. जेनिल विनोदभाई भायानी – 99.9996832 परसेंटाइल

7. केशव मित्तल – 99.9996832 परसेंटाइल

8. झा भावना चिराग – 99.9996379 परसेंटाइल

9. हर्ष केड़ावत – 99.9995474 परसेंटाइल

10. आरव अग्रवाल – 99.9995474 परसेंटाइल

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष कुल 22,76,069 अभ्यर्थियों ने NEET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 22,09,318 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 12,36,531 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

पास होने वालों में लड़कियां आगे

उत्तीर्ण छात्रों में 5,14,063 पुरुष, 7,22,462 महिलाएं और 6 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस साल भी लड़कियों ने पास होने के मामले में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

इस साल की खास बात

NEET 2025 में टॉप 5 रैंक में 4 लड़कों ने बाजी मारी है, जबकि सिर्फ एक लड़की टॉप 5 में शामिल हो पाई है. यह पहली बार है जब लड़कों का इस तरह का दबदबा टॉप रैंक में देखने को मिला है.

calender
14 June 2025, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag