score Card

कौन है नेहा सिंह राठौर? पहलगाम आतंकी हमले पर शेयर किया भड़काउ पोस्ट, UP पुलिस ने दर्ज किया FIR

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार उनपर पहालगाम आतंकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर "उत्तेजक" पोस्ट करने का आरोप लगा है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, और राठौर की पोस्ट को लेकर उन पर आरोप है कि उन्होंने एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पहालगाम आतंकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर "उत्तेजक" सामग्री साझा की, जिससे एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाया गया.इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.राठौर के खिलाफ मामला रविवार को लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय एकता को खतरे में डालने और धार्मिक समुदायों के बीच घृणा फैलाने का आरोपी ठहराया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, राठौर द्वारा पोस्ट की गई सामग्री "उत्तेजक" और "उकसाने वाली" मानी जा रही है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे का कारण बन सकती है.पुलिस ने उन्हें भारतीय दंड संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द को भड़काने और सार्वजनिक शांति को भंग करने के आरोप शामिल हैं.

पहालगाम हमले पर विवादित पोस्ट

नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने पहालगाम हमले के बाद एक विशेष समुदाय को लक्षित किया था.इस पोस्ट को लेकर शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि राठौर की पोस्ट ने समुदायों के बीच नफरत और घृणा फैलाने की कोशिश की, जिससे राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था.

शिकायत के बाद, पुलिस ने नेहा राठौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें साम्प्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देने, सार्वजनिक शांति भंग करने और देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को खतरे में डालने के आरोप शामिल हैं.साथ ही, राठौर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

राठौर ने अपने परिवार का समर्थन किया

इस बीच, नेहा राठौर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि बीजेपी के आईटी सेल ने उन्हें 'देशद्रोही' कहा, क्योंकि उनके वीडियो को एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल ने कॉपी किया था.राठौर ने कहा, “मेरे परिवार के 14 सदस्य भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में सेवा दे चुके हैं.मेरा भाई छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ रहा है और मेरे चाचा ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था।”

नेहा सिंह राठौर का परिचय

नेहा सिंह राठौर, जो 1997 में बिहार के कैमूर जिले में जन्मी हैं, ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को "भोजपुरी संगीत की गरिमा बहाल करने के लिए संघर्षरत" बताया है.उन्होंने 2020 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा को उजागर किया था।

2022 में, उनका गीत ‘UP Mein Ka Ba?’ काफी लोकप्रिय हुआ और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.इससे पहले उनका गीत ‘Bihar Mein Ka Ba’ 2020 में वायरल हुआ था.राठौर के गीत सामाजिक मुद्दों पर आधारित होते हैं, जिनमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा और राजनीति जैसे विषयों को उठाया गया है.

पहले भी विवादों में रहीं हैं राठौर

नेहा राठौर पहले भी विवादों में रह चुकी हैं.जुलाई 2023 में, उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के पेशाब कांड से जुड़े एक कार्टून पोस्ट करने पर मामला दर्ज किया गया था.इसी तरह, फरवरी 2023 में कानपुर पुलिस ने उनके खिलाफ दूसरे संस्करण के ‘UP Mein Ka Ba’ गीत को लेकर नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस जारी किया था.

नेहा राठौर के प्रमुख गाने

नेहा राठौर के प्रमुख गानों में 'बिहार में का बा' (2020), 'यूपी में का बा' (2022), 'यूपी में का बा' 2' (2023), और 'MP का बा' (2023) शामिल हैं. इन गानों ने सोशल मीडिया पर भारी धूम मचाई और राठौर को एक लोकप्रिय लोक गायिका बना दिया.उनके गाने अक्सर शासन के मुद्दों जैसे कोविड-19 संकट, लखीमपुर खीरी हिंसा और हाथरस गैंगरेप कांड को उजागर करते हैं.

calender
28 April 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag