score Card

जुबिन गर्ग केस में नया ट्विस्ट, बैंडमेट और को-सिंगर गिरफ्तार

Zubeen Garg death: असम पुलिस ने मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के रहस्यमय निधन मामले में बड़ा कदम उठाते हुए उनके बैंडमेट शेखरज्योति गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा महंता को गिरफ्तार किया है. दोनों उस समय सिंगापुर में मौजूद थे जब गर्ग की मौत हुई थी. पुलिस के मुताबिक अब उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Zubeen Garg death: असम पुलिस ने मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के रहस्यमय निधन के मामले में नया मोड़ लिया है. गुरुवार को  बैंडमेट शेखरज्योति गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा महंता को गिरफ्तार किया गया. दोनों उस समय सिंगापुर में मौजूद थे जब जुबिन गर्ग की मौत हुई थी. पुलिस का कहना है कि अब उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.

इस गिरफ्तारी के बाद जुबिन गर्ग केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या चार हो गई है. सूत्रों के अनुसार, गोस्वामी और महंता उस यॉट पार्टी में मौजूद थे जहां 19 सितंबर को 52 वर्षीय जुबिन गर्ग तैराकी के लिए गए थे और उन्हें पानी में तैरते हुए मृत पाया गया.

घटना के वक्त यॉट पर मौजूद थे दोनों

गोस्वामी उस समय गर्ग के पास तैरते हुए दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड की थी. पुलिस ने बताया, "हमने उनके खिलाफ कुछ सबूत पाए हैं. इसलिए, और जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी."

पहले भी जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाल ही में उनके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है.

मामले में आगे की कार्रवाई

असम पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के स्पेशल डीजीपी मुनना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और उन्हें गुवाहाटी कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. उन्होंने कहा, "जांच जारी है और मैं ज्यादा विवरण नहीं साझा कर सकता. हमने FIR में अब BNS की धारा 103 भी जोड़ दी है." 

सिंगापुर में जुबिन गर्ग की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत 

जुबिन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में तैराकी के दौरान मृत पाए गए थे. वह सिंगापुर में चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे.

असम पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है. SIT के प्रमुख गुप्ता ने बताया कि टीम सिंगापुर जाकर सबूत और अन्य विवरण इकट्ठा करने के लिए तैयार है, बस वहां से अनुमति मिलने का इंतजार है.

पोस्ट-मॉर्टम और जांच की स्थिति

गुप्ता ने कहा कि सिंगापुर में हुए पोस्ट-मॉर्टम की रिपोर्ट परिवार को दी जाएगी. इसके अलावा, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्ट-मॉर्टम की रिपोर्ट के लिए विसेरा नमूने दिल्ली के सेंट्रल फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा, "जैसे ही विसेरा रिपोर्ट प्राप्त होगी, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट तैयार हो जाएगी."

पुलिस ने श्यामकानु महंता के खिलाफ पहले भी संगठित वित्तीय अपराधों और बेनामी संपत्ति के मामले में जांच शुरू की थी. 25 और 26 सितंबर को उनके घर से कई PAN कार्ड, स्टाम्प सील और बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे.

calender
03 October 2025, 10:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag