राहुल गांधी की रणनीति पर भड़के निरुपम, बोले- अहंकार से नहीं बचेगी कांग्रेस
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले वे राहुल गांधी को पसंद करते थे, लेकिन अब उन्हें आश्चर्य होता है कि राहुल को ये "घटिया आइडिया" कौन देता है.

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को पतन की ओर बढ़ती पार्टी बताया.
निरुपम ने कहा कि एक समय वे राहुल गांधी को पसंद करते थे, लेकिन अब उनकी सोच और बयानबाज़ी पर उन्हें आश्चर्य होता है. उन्होंने कांग्रेस की हालत की तुलना गाजा से की और राहुल गांधी को इज़रायल की भूमिका में बताया, जो कांग्रेस के पतन की ओर इशारा करता है.
पार्टी के नेताओं को घोड़े बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
संजय निरुपम ने कांग्रेस नेतृत्व की सोच पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं को घोड़ों की संज्ञा देने लगें और उन्हें घोड़ों की विभिन्न प्रजातियों में वर्गीकृत करने लगें तो अनुमान लगा लीजिए, कांग्रेस में बचे-खुचे नेताओं का कितना सम्मान है.”निरुपम का इशारा कांग्रेस के अंदरूनी हालात और शीर्ष नेतृत्व के रवैये की ओर था, जिससे पार्टी के भीतर के नेताओं की उपेक्षा झलकती है.
राहुल गांधी को ये घटिया आइडिया देता कौन है?
अपने पोस्ट में निरुपम ने राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाते हुए लिखा, “कभी मैं राहुल गांधी को चाहता था. अब आश्चर्य होता है. समझ में नहीं आता, उन्हें ये सब घटिया आइडिया देता कौन है? इस तरह की अहंकार उगलने वाली बातों से पार्टी पुनर्जीवित नहीं होगी, बल्कि और अधिक खंड-खंड हो जाएगी.”
उनका मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व की वर्तमान सोच पार्टी को मजबूत करने के बजाय और कमजोर कर रही है. "कांग्रेस बन चुकी है गाजा, राहुल गांधी हैं इजरायल!" अपने तीखे शब्दों में निरुपम ने कांग्रेस की मौजूदा हालत की तुलना गाजा पट्टी से करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि कांग्रेस गाजा बन गई है और राहुल गांधी इजरायल. यह कांग्रेस के सर्वनाश का लक्षण है.” इस टिप्पणी के ज़रिए उन्होंने कांग्रेस में अंदरूनी संघर्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति अपनी नाराज़गी को स्पष्ट कर दिया.
कांग्रेस पर पहले भी साध चुके हैं निशाना
यह पहली बार नहीं है जब संजय निरुपम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा हो. पार्टी छोड़ने के बाद से वे लगातार कांग्रेस नेतृत्व की रणनीतियों और फैसलों की आलोचना करते रहे हैं. अब उनकी ये नई टिप्पणी कांग्रेस के लिए एक और सियासी झटका मानी जा रही है.


