'अंग्रेजों ने सपना देखा था, आपने उसे हकीकत बना दिया', उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की सराहना
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा, चिनाब पुल आधुनिक इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है. यह 1,315 मीटर लंबा और नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है, जो पहली बार कश्मीर घाटी को शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ता है, इतिहास रचता है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को चेनाब रेल पुल के उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह काम पूरा किया है जो अंग्रेज़ नहीं कर पाए. उन्होंने इस ऐतिहासिक रेल सेवा को घाटी और देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाला एक बड़ा कदम बताया. उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कई लोगों ने इस रेल सेवा का सपना देखा था. जो काम अंग्रेज नहीं कर सके, उसे आपने पूरा कर दिखाया और कश्मीर घाटी अब देश से जुड़ गई है."
यह रेल पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है, जो आधुनिक इंजीनियरिंग का कमाल है. यह 1,315 मीटर लंबा है और नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है. इस पुल ने पहली बार कश्मीर घाटी को शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ा है.
चेनाब पुल उद्घाटन पर उमर अब्दुल्ला ने मोदी की सराहना की
मुख्यमंत्री ने समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा, "जब इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी, तब मैं आठवीं कक्षा में था. आज मैं इसे पूरा होते देख रहा हूं. यह संभव हो पाया क्योंकि वाजपेयी जी ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया और बजट बढ़ाया."
मोदी ने कश्मीर का सपना पूरा किया
अपने राजनीतिक सफर पर बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मनोज सिन्हा को माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से पदोन्नति मिली है, जबकि उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री से केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पदावनत किया गया है. लेकिन वे आश्वस्त हैं कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के प्रयासों से यह ठीक हो जाएगा."
प्रधानमंत्री के साथ काम करने का गौरव
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं में प्रधानमंत्री के साथ काम करने का गौरव बताया. उन्होंने अनंतनाग स्टेशन, बनिहाल सुरंग, कटरा स्टेशन और अब चिनाब ब्रिज जैसी बड़ी परियोजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के तेजी से विकास की भी बात की. उन्होंने जम्मू और श्रीनगर रिंग रोड, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, जम्मू-श्रीनगर चार लेन राजमार्ग, दोनों हवाई अड्डों के विस्तार और रेलवे नेटवर्क के विकास का उल्लेख किया.
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल केवल स्टील और कंक्रीट का निर्माण नहीं है, बल्कि यह पीढ़ियों की आकांक्षाओं की पूर्ति है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा. अंत में उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, "हम विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं."


