INS तमाल की एंट्री से कांपेगा पाकिस्तान – ब्रह्मोस मिसाइल से लैस ये वॉरशिप आ रहा है भारतीय नौसेना में! जानिए क्यों है खास?
भारत को जल्द मिलने जा रहा है ब्रह्मोस मिसाइल से लैस खतरनाक वॉरशिप INS तमाल. रूस ने तय समय से पहले इसकी डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी है. ये वॉरशिप पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा सकता है. क्या है इसकी ताकत और भारत के लिए क्यों है ये गेम चेंजर? जानिए पूरी खबर में.

BrahMos Missiles: पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्माया हुआ है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जहां लगातार LoC पर फायरिंग कर रहा है, वहीं भारत अब हर मोर्चे पर तैयार नजर आ रहा है. ऐसे में समंदर की ओर से भी अब भारत ने अपना मजबूत इरादा साफ कर दिया है – और वो है INS तमाल की एंट्री.
INS तमाल से पाकिस्तान की चिंता बढ़ी
रूस से भारत को मिलने जा रहा है ‘INS तमाल’, एक ऐसा वॉरशिप जो मल्टी रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है. ये जहाज दुश्मन के होश उड़ा सकता है, क्योंकि इसमें ब्रह्मोस जैसी खतरनाक एंटी-शिप मिसाइल तैनात होगी. पहले ये युद्धपोत अगले साल मिलना था, लेकिन अब रूस ने इसकी डिलीवरी 28 मई तक करने का फैसला किया है. यानी पाकिस्तान को अब समंदर से भी सीधी चुनौती मिलने जा रही है.
रूस में चल रही ट्रेनिंग
भारतीय नौसेना का क्रू अभी रूस में इस जहाज को चलाने और उससे ऑपरेशन करने की ट्रेनिंग ले रहा है. यह युद्धपोत रूस के यांतर शिपयार्ड में तैयार हुआ है और इसे दुनिया के सबसे घातक वॉरशिप्स में गिना जाता है.
INS तमाल की बड़ी खूबियां:
- ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल से लैस
- 30 नॉटिकल मील की रफ्तार
- एक बार में 3000 किलोमीटर की दूरी तय करने की ताकत
- एंटी-सबमरीन रॉकेट्स और टॉरपीडो से लैस
- एक हेलीकॉप्टर की तैनाती की सुविधा
- 3900 टन वजनी
- खासतौर पर एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए डिज़ाइन
भारत-रूस डील की कहानी
2016 में भारत और रूस के बीच हुए समझौते के तहत चार स्टेल्थ फ्रिगेट्स बनाने पर सहमति बनी थी. इ INS तुशील इनमें से पहला वॉरशिप है जो पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हो चुका है. अब INS तमाल दूसरी बड़ी एंट्री है. खास बात ये है कि INS तमाल भारत का आखिरी इंपोर्टेड वॉरशिप होगा. इसके बाद भारतीय नौसेना सभी युद्धपोत देश में ही बनवाएगी.
INS तमाल की एंट्री पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश है – अब भारत किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं है, चाहे वो जमीन हो, हवा हो या समंदर. अगली बार पाकिस्तान कुछ सोचे, तो याद रखे कि भारत की ताकत अब हर दिशा से तैयार है.


