UNSC में बंद कमरे में मीटिंग, पाकिस्तान के समर्थन में चीन और तुर्किए...भारत को किन-किन देशों का मिलेगा साथ
Indo-Pak Tension: पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने कड़ा रुख अपनाया तो घबराया पाकिस्तान सीधा संयुक्त राष्ट्र पहुंच गया! आज UNSC में दोनों देशों को लेकर बंद कमरे में अहम बैठक होने जा रही है... क्या होगा आगे? जानिए पूरी खबर में!

Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है. पाकिस्तान ने यह कदम भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद उठाया है. इस बैठक का आयोजन 5 मई को होने वाला है, जहां दोनों देशों के बीच सीमा तनाव और पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा हो सकती है.
पाकिस्तान ने क्यों खटखटाया UNSC का दरवाजा?
पाकिस्तान ने अपनी चिंता जताते हुए UNSC से एक बंद कमरे में बैठक बुलाने की अपील की थी. यह कदम पाकिस्तान ने भारत द्वारा आतंकियों को समर्थन देने के आरोप लगाने और कश्मीर के मुद्दे पर बढ़ते संघर्ष के बीच उठाया. पाकिस्तान के पास UNSC में एक गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर सदस्यता है, और यह उसकी इस स्थिति को देखते हुए उसने यह कदम उठाया है.
कौन-कौन से देश पाकिस्तान के साथ?
पाकिस्तान को चीन और तुर्किए का समर्थन हासिल है, जबकि भारत को अमेरिका, रूस, फ्रांस समेत चार स्थाई सदस्यों का साथ मिल सकता है. इतना ही नहीं जापान, इंडोनेशिया, इटली समेत यूरोपीय देश भी भारत के साथ आ सकते हैं. इसके अलावा, मध्य पूर्वी एशिया के सऊदी अरब, यूएई, ईरान, ईराक, अफगानिस्तान जैसे देशों का भी भारत को समर्थन मिल सकता है. आतंकवाद के खिलाफ इजरायल भी भारत के पक्ष में है.
पाकिस्तान के राजदूत ने यह भी कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में गलत है, और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी चिंता जताई. भारत ने पहले ही संयुक्त राष्ट्र को चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान झूठी बयानबाजी करके खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता है, जबकि असल में वह आतंकियों का समर्थन करता है.
क्या होगा इस बैठक में?
संयुक्त राष्ट्र के ग्रीक प्रेसीडेंसी ने इस बैठक का आयोजन किया है और यह बैठक आज यानी 5 मई को दोपहर को बंद कमरे में होगी. इसमें दोनों देशों के राजनयिक अपने-अपने पक्ष रखेंगे. यह बैठक महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि इसमें दोनों देशों के बीच सीमा पार होने वाली घटनाओं पर बातचीत हो सकती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच किस बात पर होगी चर्चा?
इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा कश्मीर के पहलगाम इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले का हो सकता है, जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ सीमा पर हालात और सिंधु जल संधि को लेकर भी विवाद उठाया था. अब पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और व्यापार पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में इस बैठक में दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है.
क्या यह बैठक हालात को बेहतर कर पाएगी?
इस बैठक का नतीजा तो आने वाले वक्त में ही साफ होगा, फिलहाल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास और गहरी होती जा रही है. पाकिस्तान ने तो संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है लेकिन भारत पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा. अब देखना यह होगा कि इस बैठक में क्या समाधान निकलता है और दोनों देशों के रिश्तों की दिशा क्या होगी. क्या यह बैठक तनाव को कम करने में सफल होगी या फिर दोनों देशों के बीच यह विवाद और बढ़ जाएगा?


