'धर्म पर मत दुखी होइए', संसद में अमित शाह ने अखिलेश यादव को लगाई फटकार, पाकिस्तान को लेकर सपा प्रमुख का तीखा वार
लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन महादेव का जिक्र करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई.

Amit Shah in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में जोरदार बहस देखने को मिली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन महादेव का जिक्र करते हुए आतंकियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त अभियान की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि देश के दुश्मनों के खिलाफ सरकार की नीति स्पष्ट है आतंक का मुंहतोड़ जवाब.
विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर अमित शाह भड़क उठे. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विपक्ष आतंकियों के मारे जाने से दुखी है? शाह ने अखिलेश यादव से सीधे-सीधे पूछ डाला, "आपकी पाकिस्तान से बात हुई?" इस तीखे सवाल के बाद सदन में माहौल गर्मा गया.
Amit Shah taking on Nepotism Kids
Don’t Miss the last line to Akhilesh Yadav pic.twitter.com/gOyzojOseB
— Flt Lt Anoop Verma (Retd.) 🇮🇳 (@FltLtAnoopVerma) July 29, 2025
ऑपरेशन महादेव में मारे गए लश्कर के टॉप आतंकी
गृह मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने तीन खतरनाक आतंकियों को मार गिराया. अमित शाह ने कहा, "ये कल 'ऑपरेशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए."
उन्होंने आगे बताया कि सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था, जो पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमलों में लिप्त था. इसके खिलाफ एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं. अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे.
अखिलेश-शाह के बीच तीखी नोकझोंक
भाषण के दौरान जब अखिलेश यादव ने टोका-टाकी की, तो गृह मंत्री ने उन्हें सुनने की सलाह दी. इसके बाद जब अखिलेश यादव ने कहा , तो अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष पहलगाम हमले के दोषियों के मारे जाने की खबर सुनकर खुश होगा, लेकिन लगता है कि वे खुश नहीं हैं... ये कैसी राजनीति है? क्या आपको आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी नहीं है? अखिलेश जी... बैठ जाइए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा. आतंकवादियों के धर्म पर दुखी मत होइए."


