score Card

PM Modi News : पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को किया संबोधित

PM Modi Viksit Bharat Sankalp Yatra : आज पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

Viksit Bharat Sankalp Yatra : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. उन्होंने यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. हमने जो योजना बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढ़ूंढ़ते हैं और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम करते हैं.

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कहा कि आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती कर रहे हैं. खेती करके ही वह लाखों रुपये का फायदा कमा रहे हैं. इस कार्यक्रम में देश अलग-अलग लाभार्थी शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस पर कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं.

विपक्ष पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के अलावा सेवाभाव को पहले रखा होता, तो सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बड़ी आबादी अभाव में, परेशानी में नहीं रहती. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में हाल के चुनावों के परिणाम को लेकर चर्चा हो रही है.

नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है. उन्होंने कहा मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. उन्होंने कहा मेरे लिए देश में हर गरीब, हर माता-बहन-बेटी, हर किसान और हर युवा VIP है.

calender
09 December 2023, 01:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag