PM Modi News : पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को किया संबोधित
PM Modi Viksit Bharat Sankalp Yatra : आज पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

Viksit Bharat Sankalp Yatra : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. उन्होंने यात्रा के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. हमने जो योजना बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढ़ूंढ़ते हैं और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम करते हैं.
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कहा कि आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती कर रहे हैं. खेती करके ही वह लाखों रुपये का फायदा कमा रहे हैं. इस कार्यक्रम में देश अलग-अलग लाभार्थी शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस पर कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं.
#WATCH | "For me every poor of this country is a VIP for me... Recently Assembly election results were announced. The results show that people trust the guarantee of Modi. I am thankful to all who showed trust in my guarantee... Some political parties don't understand that they… pic.twitter.com/OAlSIbswvV
— ANI (@ANI) December 9, 2023
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के अलावा सेवाभाव को पहले रखा होता, तो सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बड़ी आबादी अभाव में, परेशानी में नहीं रहती. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में हाल के चुनावों के परिणाम को लेकर चर्चा हो रही है.
मेरे लिए तो..
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है,
देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए VIP है,
देश का हर किसान मेरे लिए VIP है,
देश का हर युवा मेरे लिए VIP है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/enPmIX88ez
नतीजों ने ये साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है. उन्होंने कहा मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. उन्होंने कहा मेरे लिए देश में हर गरीब, हर माता-बहन-बेटी, हर किसान और हर युवा VIP है.


