score Card

PM Modi Bihar Visit: PM मोदी का बिहार दौरा आज, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो पूर्वी भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. साथ ही, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹500 करोड़ का वितरण करेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Purnia Airport Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन करेंगे. इस दौरे का प्रमुख आकर्षण पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, जो पूर्वी भारत और बिहार के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में स्थापित होगा. 

कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा एयरपोर्ट

कोलकाता के बाद यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, और हवाई यात्रा की सुविधा को बढ़ावा देगा. एयरपोर्ट का रनवे 2,800 मीटर लंबा है, जो बड़े विमानों जैसे एयरबस और बोइंग के संचालन के लिए उपयुक्त है. इस एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 4,000 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसे अगले 40 वर्षों तक बढ़ते यातायात को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है.  यह हवाई अड्डा न केवल पूर्णिया बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

40,000 से अधिक को PMAY के तहत आवास
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 40,000 से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वे DAY-NRLM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹500 करोड़ का वितरण करेंगे. इस दौरान, सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 6,000 से अधिक पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, रविवार रात से लेकर सोमवार तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर बड़े वाहनों का आवागमन भी निलंबित रहेगा.

अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे और साथ ही जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे, जिससे रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

PM मोदी का यात्रा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार, 18 सितंबर को दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आईएएफ बीबीजे विमान से पहुंचेंगे, जहां वे एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, वे हेलीकाप्टर से 3:15 बजे सिकंदरपुर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां 4:45 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद, प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से फिर से एयरपोर्ट लौटेंगे और 5:20 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

पूरे शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पूर्णिया शहर को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष रूट चार्ट तैयार किया गया है. पूर्णिया से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात से ही बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा समस्या न हो. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा क्षेत्र के विकास, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और इससे बिहार में विकास के नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

calender
15 September 2025, 07:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag