score Card

World Radio Day: PM मोदी ने देशवासियों को दी विश्व रेडियो दिवस की बधाई

World Radio Day: विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह माध्यम लोगों को जोड़ने, प्रेरित करने और सूचित करने में अहम भूमिका निभाता है. पीएम मोदी ने रेडियो उद्योग से जुड़े लोगों की सराहना करते हुए नागरिकों से 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करने की अपील की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

World Radio Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार, 13 फरवरी 2025 को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने रेडियो को "कालातीत जीवनरेखा" बताते हुए इसे एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम करार दिया, जो लोगों को जोड़ने, प्रेरित करने और सूचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि रेडियो, समाचार, संस्कृति, संगीत और कहानी कहने के जरिए रचनात्मकता का जश्न मनाने वाला एक प्रभावशाली संचार माध्यम है. इसके साथ ही, उन्होंने नागरिकों से 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की.

रेडियो को बताया 'कालातीत जीवनरेखा'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, "विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं! रेडियो कई लोगों के लिए एक कालातीत जीवनरेखा रहा है, जो लोगों को जानकारी देता है, प्रेरित करता है और जोड़ता है. समाचार और संस्कृति से लेकर संगीत और कहानी कहने तक, यह एक शक्तिशाली माध्यम है जो रचनात्मकता का जश्न मनाता है."

रेडियो उद्योग से जुड़े लोगों की सराहना

प्रधानमंत्री ने रेडियो से जुड़े पेशेवरों की सराहना करते हुए कहा कि यह माध्यम संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने लिखा, "मैं रेडियो की दुनिया से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं."

'मन की बात' के लिए आमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से उनके लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए अपने सुझाव और विचार साझा करने का अनुरोध किया. यह कार्यक्रम 23 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा. गौरतलब है कि ‘मन की बात’ का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था और तब से यह आकाशवाणी पर नियमित रूप से प्रसारित होता आ रहा है.

विश्व रेडियो दिवस का महत्व

विश्व रेडियो दिवस की घोषणा 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों द्वारा की गई थी और 2012 में इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दी. इसका पहला आधिकारिक समारोह 13 फरवरी को आयोजित किया गया था, जिसमें रेडियो के सामाजिक, सांस्कृतिक और संवादात्मक महत्व को रेखांकित किया गया.

भारत में रेडियो का सफर

भारत में रेडियो का आगमन 20वीं सदी की शुरुआत में हुआ था और तब से यह सबसे प्रभावशाली तथा व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले संचार माध्यमों में से एक बन चुका है. यह माध्यम लोगों को न केवल मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि शिक्षा और सूचना प्रसारण में भी अहम योगदान देता है.

calender
13 February 2025, 01:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag