पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, 17वीं लोकसभा होगी भंग
PM Modi Resign: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा से इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा.

PM Modi Resign: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा से इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा. पीएम मोदी के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति उसे स्वीकार कर लिया, साथ ही नई सरकार के गठन तक उन्हें और मंत्रिमंडल को पद संभाले रखने की गुजारिश की.
सात जून को होगी एनडीए सांसदों की बैठक
सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है. जिसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
नतीजों में मिली एनडीए को जीत
बता दें 1 जून को खत्म होने वाले चुनावों के नतीजे 4 जून को आए. ये नतीजे काफी हैरान कर देने वाले थे, क्योंकि 400 पार का नारा देने वाला भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों को सिर्फ 292 सीटें ही मिल पाईं. जबकि विपक्षी महागठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 234 सीटें हासिल कर लीं. नतीजों से एक दिन पहले आए सभी एग्जिट पोल्स पूरी तरह गलत साबित हुए.


