एक्शन मोड में नजर आए पीएम मोदी, एक के बाद एक लीं कई मीटिंग्स...राहुल गांधी भी पहुंचे PMO ऑफिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक्शन मोड में नजर आए, जहां उन्होंने पीएमओ में लगातार उच्चस्तरीय बैठकों कीं. राहुल गांधी से हुई मुलाकात को सीबीआई निदेशक चयन या पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव, रक्षा सचिव, और सेना प्रमुखों ने भी पीएम से मुलाकात की. भारत-जापान रक्षा मंत्रियों की बैठक में जापान ने भारत को समर्थन दिया. ये बैठकें सरकार की सुरक्षा व रणनीतिक तैयारियों को दर्शाती हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर एक्शन मोड में हैं और सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उनका दिन बैठकों के नाम रहा. इस दिन कई उच्चस्तरीय मुलाकातें हुईं, जो आने वाले समय में कुछ बड़े फैसलों की ओर संकेत दे रही हैं.

पीएम से मिले राहुल गांधी

सोमवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त हो रहा है और नए निदेशक के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चयन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति होती है. ऐसे में राहुल गांधी की यह मुलाकात इसी संदर्भ में देखी जा रही है.

हालांकि, कुछ सूत्रों का यह भी मानना है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई है. यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था और सरकार की प्रतिक्रिया पर सीधे प्रभाव डालता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अहम बैठक

पीएम मोदी की बैठकों की श्रृंखला की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से हुई, जिन्होंने पीएम से एक जरूरी मुलाकात की. यह बैठक देश की सुरक्षा स्थिति के मद्देनज़र बेहद अहम मानी जा रही है. डोभाल के पीएमओ से बाहर निकलते ही गृह सचिव गोविंद मोहन प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा और आंतरिक मामलों को लेकर केंद्र सरकार सक्रियता से कार्य कर रही है.

रक्षा सचिव ने दी जानकारी

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर की स्थिति और सैन्य तैयारियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. यह मुलाकात इसलिए भी विशेष रही क्योंकि पहलगाम में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री पहले ही तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर चुके हैं.

भारत-जापान रक्षा सहयोग पर हुई बातचीत

सोमवार को ही नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के बीच भी एक अहम बैठक हुई. इस दौरान जापानी मंत्री ने भारत को पहलगाम हमले के खिलाफ पूरा समर्थन देने की बात कही. उन्होंने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए आतंक के खिलाफ साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

सेना प्रमुखों की पीएम से मुलाकातें

सुरक्षा से जुड़ी बैठकों का सिलसिला केवल सोमवार तक सीमित नहीं रहा. इससे एक दिन पहले रविवार को वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री से पीएम आवास पर 40 मिनट लंबी मुलाकात की. वहीं शनिवार को नौसेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री से भेंट की थी.

calender
05 May 2025, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag