पंजाब में गंदगी देख भड़के मंत्री, लापरवाह अफसरों पर तुरंत गिरी गाज
पंजाब सरकार ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मोरिंडा नगर परिषद के तीन अधिकारियों पर गाज गिरा दी। अचानक निरीक्षण में कचरे के ढेर और बंद सीवरेज मिलने के बाद सरकार ने सस्पेंशन और तबादले के आदेश जारी किए।

पंजाब न्यूज: पंजाब के लोकल बॉडी मंत्री ने मोरिंडा के कई वार्डों का अचानक दौरा किया। चुन्नी रोड रेस्ट हाउस से लेकर पुराना बस्सी रोड और शिव नंदा स्कूल रोड तक गंदगी के अंबार दिखे। हर वार्ड में कूड़े के ढेर और बंद नालियां देख मंत्री नाराज़ हो गए। इलाके के लोगों ने भी सालों से बंद पड़े सीवरेज की शिकायत की। तुरंत कार्रवाई का हुक्म मौके पर ही दे दिया गया।
दो अफसरों का निलंबन आदेश
निरीक्षण में लापरवाही साफ दिखने पर जूनियर इंजीनियर नरेश कुमार और सेनेटरी इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया। दोनों पर इलाकों में सफाई न करवाने और जनता की शिकायतें न सुनने का इल्ज़ाम लगा। मंत्री ने साफ कहा कि सफाई में कोताही अब बर्दाश्त नहीं होगी। निलंबन का पत्र मौके पर ही थमा दिया गया।
ई.ओ. का तुरंत तबादला
मोरिंडा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी परविंदर सिंह भट्टी का तबादला भी उसी वक्त कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में सफाई और सीवरेज की हालत खराब है, वहां जिम्मेदार अफसरों को तुरंत हटाया जाएगा। नई पोस्टिंग का आदेश भी वहीं जारी किया गया। लोगों ने राहत की सांस ली कि आखिरकार कार्रवाई हुई।
सीवरेज बोर्ड को कड़ा आदेश
सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर राजीव कपूर को भी एक महीने में सभी बंद पाइपलाइनें साफ करने का हुक्म मिला। मंत्री ने कहा कि अगर तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो और सख्त कदम उठेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि एक महीने बाद फिर से औचक दौरा करेंगे और रिपोर्ट खुद देखेंगे।
जनता की शिकायतों पर फोकस
के दौरान वार्ड 5 और 6 के लोगों ने अपने हाल सुनाए। उन्होंने बताया कि सीवरेज बंद होने से पानी घरों में घुसता है और सड़कों को नुकसान होता है। लोगों ने सरकार से जल्दी समाधान की गुहार लगाई। मंत्री ने भरोसा दिया कि अब देरी नहीं होगी और सफाई तुरंत बहाल की जाएगी।
इलाके में बढ़ी हलचल
इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई। लोग कह रहे थे कि पहली बार सरकार ने इतनी जल्दी कदम उठाए। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि अब बच्चों को गंदगी और बदबू से राहत मिलेगी। महिलाओं ने भी खुशी जताई कि उनके मोहल्ले में सफाई का काम अब तेजी से होगा।
सख्ती का संदेश साफ
सरकार का संदेश साफ है कि अब सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री ने चेतावनी दी कि आगे भी अगर गड़बड़ी मिली तो और बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। यह कदम पंजाब के बाकी जिलों के लिए भी एक सख्त पैगाम बन गया है।


