score Card

पंजाब को मिला 900 करोड़ का तोहफा, मोहाली बनेगा मेडिकल कैपिटल मान के नेतृत्व में

मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल से पंजाब को बड़ा तोहफा मिला है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली में 900 करोड़ निवेश कर मेडिकल कैपिटल बनाने का ऐलान किया है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Punjab News: पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली कैंपस को विस्तार देने के लिए 900 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया है। इस योजना में 400 से अधिक नए बेड शामिल होंगे और इसे 13.4 एकड़ में विश्वस्तरीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस फैसले से पंजाब मेडिकल क्षेत्र का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पंजाब के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

युवाओं को नए रोजगार के अवसर

फोर्टिस का यह निवेश पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खोलेगा। इस परियोजना से 2,200 से अधिक सीधी नौकरियां और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। सरकार ने बताया कि 2,500 से ज्यादा लोगों को सीधे काम मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अब अपने राज्य में ही हेल्थकेयर इंडस्ट्री में बेहतर अवसर मिलेंगे। यह कदम राज्य से बाहर पलायन कर रहे नौजवानों को भी रोकने का काम करेगा।

अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी शामिल

नए विस्तार में आधुनिक आईसीयू, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, अंग प्रत्यारोपण और रोबोटिक सर्जरी जैसी सुविधाएँ होंगी। इसमें 40 से अधिक सुपरस्पेशलिटी शामिल होंगी। मौजूदा फोर्टिस कैंपस पहले से ही 375 बेड और 194 आईसीयू बेड्स के साथ सेवाएँ दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि इस विस्तार से पंजाब उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। उन्होंने इसे भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार योजना बताया।

सरकार की सक्रिय भूमिका दिखी

इस निवेश में राज्य सरकार की सक्रिय भूमिका अहम रही। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निजी और सरकारी क्षेत्र की साझेदारी को मजबूती दी है। सरकार ने निजी क्षेत्र को भरोसा दिलाया कि पंजाब निवेश के लिए सुरक्षित है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीपीपी मॉडल के तहत पंजाब को मेडिकल का ग्लोबल हब बनाया जाएगा। यही कारण है कि बड़े कॉर्पोरेट समूह स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब को प्राथमिकता दे रहे हैं।

पंजाब में पहले से हो चुका निवेश

फोर्टिस हेल्थकेयर ने 2013 से अब तक पंजाब में 1,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। लुधियाना, अमृतसर और जालंधर में पहले से बड़े अस्पताल संचालित हो रहे हैं। लुधियाना में 259 बेड का सुपरस्पेशलिटी कैंपस मौजूद है। अमृतसर और जालंधर में भी विश्वस्तरीय सेवाएँ दी जा रही हैं। फोर्टिस प्रबंधन ने कहा कि पंजाब की सरकार के सहयोग से यह नेटवर्क और मजबूत होगा।

नागरिकों को होगा सीधा लाभ

इस मेडिकल हब से पंजाब के आम लोगों को सीधा फायदा होगा। सरकार का दावा है कि मुफ्त या सस्ती सेवाएँ अधिक लोगों तक पहुँचेंगी। 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक पहले से शुरू हो चुके हैं। वहाँ मुफ्त दवाई और 38 तरह की जांचें उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब मोहाली और अन्य जिलों में भी नागरिकों को अपने घर के पास बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। यह कदम पंजाब की सेहत सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा।

मेडिकल टूरिज्म को मिलेगी पहचान

विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना पंजाब को मेडिकल टूरिज्म में नई पहचान दिलाएगी। आधुनिक तकनीक और सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के कारण देशभर से लोग पंजाब आएँगे। विदेश से भी मरीज मोहाली और पंजाब के अन्य शहरों में इलाज के लिए पहुँच सकते हैं। इससे न सिर्फ स्वास्थ्य क्षेत्र बल्कि होटल और परिवहन उद्योग को भी फायदा होगा। पंजाब सरकार का विज़न है कि राज्य आने वाले समय में हेल्थकेयर इनोवेशन का नेता बने।

calender
29 September 2025, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag