पंजाब में बंबीहा ग्रुप के शूटर और पुलिस के बीच फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में टांग पर लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
शूटर मलकीत सिंह मन्नू के बीच हुए मुकाबले के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की सुरक्षा के बीच उसका मोगा के सरकारी अस्पताल मेंइलाज चल रहा है. बतां दें कि मलकीत सिंह पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह दो मामलों में वांछित है.

मंगलवार को मोगा जिले के गांव कपूरे में स्विफ्ट कार सवार पांच लोगों ने एक घर में घुसकर फायरिंग की थी. जिसमें एक महिला और उनके लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गोली लगी और व्यक्ति की मौत हो गई थी. मौत के मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को पुलिस ने दविंदर बंबीहा ग्रुप के शूटर मलकीत सिंह मन्नू के किराए के घर में घुसकर दोनों तरफ से फायरिंग करने की कोशिश की. इसमें मलकीत सिंह मन्नू का आमना-सामना हो गया. उसे बाएं पैर में गोली लगी और उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घर में घुसकर पकड़ने का प्रयास
इस अवसर पर जानकारी देते हुए एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि गांव कपूरे में एक घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की थी. उनके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उनकी तलाश जारी है. मुखबिर की सूचना पर सी.आई. स्टाफ और ए.जी.टी.एफ. के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान घर में घुसकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान मलकीत सिंह मन्नू ने फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
घायल का अस्पताल मे चल रहा इलाज
पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मलकीत सिंह मन्नू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.