Punjab: राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां में टेका माथा, संत निरंजन दास जी का लिया आशीर्वाद

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेका और कहा कि यह जगह हमें आध्यात्मिकता का एहसास कराती है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • संत निरंजन दास जी के परोपकारी कार्य हमारे लिए प्रेरणास्रोत-राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को आप सांसद और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे। जहां पर उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां में माथा ठेका। राघव चड्डा ने प्रमुख संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया और उनके साथ लंगर भी खाया।

इस मौके पर राघव चड्ढा ने कहा कि यह जगह हमें शांति और आध्यात्मिकता का अहसास कराती है। राघव चड्डा ने संत निरंजन दास जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मानवता और समाज के लिए महान कार्य किए हैं। 

आप सांसद ने कहा कि संत जी के सामाजिक और मानवीय कार्य हमें लोगों के लिए बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। डेरा ने धर्म और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। राघव चड्ढा ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आम आदमी पार्टी इस संस्था का सम्मान करती है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag