score Card

राहुल गांधी फिर विवादों में घिरे, जानें गुरुद्वारे में सिरोपा पहनाने पर SGPC ने क्यों जताई नराजगी?

पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनका सम्मान है. अमृतसर के रामदास में स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में उन्हें सिख धर्म का प्रतिष्ठित प्रतीक सिरोपा केसरिया कपड़ा भेंट किया गया. इस सम्मान के बाद विवाद ने जोर पकड़ लिया और हर तरफ इसी का चर्चा बना हुआ है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Row Over Siropa Honour For Rahul Gandhi: पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब एक नए विवाद में घिर गए हैं. अमृतसर के रामदास स्थित गुरुद्वारा श्री समाधि बाबा बुड्ढा साहिब में उन्हें सिरोपा (सिख धर्म में विशेष सम्मान के रूप में दिया जाने वाला केसरिया वस्त्र) पहनाकर सम्मानित किया गया. जिसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आपत्ति जताई है. SGPC ने इसे अपने नियमों के विरुद्ध बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

राहुल गांधी को गुरुद्वारे में सम्मानित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह मामला तेजी से गरमाने लगा. SGPC ने स्पष्ट किया कि राजनीतिक हस्तियों को दरबार साहिब में सिरोपा देना वर्जित है और यह नियम पहले से ही लागू है.

कब और कहां की है यह घटना?

यह घटना 15 सितंबर 2025 का है जब राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे. उन्होंने अजनाला तहसील के घोनेवाल गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद वे रामदास क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा श्री समाधि बाबा बुड्ढा साहिब पहुंचे जहां उन्होंने अरदास की और श्रद्धा प्रकट की. इस दौरान गुरुद्वारे के प्रबंधन द्वारा उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया जो सिख परंपरा में उच्च धार्मिक सम्मान माना जाता है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसके बाद SGPC की ओर से नाराजगी सामने आई.

SGPC का बयान

SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 15 सितंबर को एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि SGPC के पूर्व में लिए गए निर्णयों के अनुसार दरबार साहिब में सिरोपा प्रदान करना केवल धार्मिक हस्तियों, रागी जत्थों और सिख महापुरुषों तक सीमित है. राजनीतिक व्यक्तियों को ऐसा सम्मान देना SGPC के नियमों के विरुद्ध है. धामी ने आगे कहा कि यह स्पष्ट उल्लंघन है और इसकी जांच कराई जा रही है.

गुरुद्वारा प्रबंधन के खिलाफ जांच के आदेश

SGPC ने इस मामले में गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के प्रबंधन के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. SGPC अध्यक्ष ने बताया कि कल तक पूरी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. यदि कोई SGPC कर्मचारी या प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह जांच SGPC के धार्मिक और प्रशासनिक नियमों के पालन पर केंद्रित होगी और इसमें वीडियो फुटेज, गवाहों के बयान जैसे साक्ष्य शामिल किए जाएंगे.

क्या है सिरोपा और विवाद का मुख्य कारण?

सिरोपा सिख धर्म में वह केसरिया वस्त्र है जो श्रद्धालुओं, संतों या विशेष सेवा करने वालों को गुरुद्वारे में सम्मान स्वरूप पहनाया जाता है. यह केवल धार्मिक गरिमा के तहत प्रदान किया जाता है. SGPC के अनुसार इसे किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को देना धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन है.

calender
16 September 2025, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag