कर्नाटक पर कांग्रेस की फिर रणनीतिक बैठक, मैसूर एयरपोर्ट पर राहुल–सिद्धारमैया–डीके की बातचीत से हलचल

कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के सत्ता साझेदारी फार्मूले को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच खींचतान एक बार फिर चर्चा में है, जिसे राहुल गांधी से मैसूर एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात ने और हवा दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक की राजनीति में सत्ता साझेदारी के ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर लंबे समय से असमंजस और खींचतान बनी हुई है. एक ओर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं तो दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार. दोनों नेता सार्वजनिक रूप से इस विषय पर सीधे कुछ कहने से बचते रहे हैं, लेकिन उनके समर्थक और पार्टी के अन्य नेता बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे को लगातार गर्माए हुए हैं. 

राहुल गांधी की सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात

पिछले साल नवंबर और दिसंबर में इस मसले पर काफी रस्साकशी देखने को मिली थी, और अब एक बार फिर यह चर्चा में आ गया है. मंगलवार को तमिलनाडु रवाना होने के दौरान मैसूर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात हुई. औपचारिक स्वागत के बाद राहुल गांधी ने दोनों नेताओं से कुछ समय अलग से बातचीत की. इस दौरान की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. लोग इस मुलाकात को सत्ता साझेदारी के विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात के लिए समय मांगा. राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर जानकारी देंगे. बताया जाता है कि डीके शिवकुमार पिछले काफी समय से राहुल गांधी से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी महत्वाकांक्षा किसी से छिपी नहीं है. इससे पहले अगस्त महीने में भी शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात हो चुकी है.

वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राहुल गांधी को कर्नाटक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की जानकारी दी. यह सत्र मनरेगा की जगह लाए गए वीबी जीरामजी कानून के विरोध में आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि सिद्धारमैया भी इससे पहले नवंबर में दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं.

कांग्रेस सूत्रों का क्य़ा कहना है?

इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में कर्नाटक को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस नेतृत्व 16 जनवरी से विभिन्न राज्यों की समीक्षा बैठकें कर रहा है और उसी क्रम में 22 जनवरी के आसपास कर्नाटक की बैठक होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

कांग्रेस आलाकमान फिलहाल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों की राजनीतिक अहमियत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में जुटा है. एक ओर मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल में फेरबदल चाहते हैं, तो दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री शीर्ष पद की दावेदारी बनाए हुए हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व किसी भी बड़े फैसले से पहले सोच-समझकर कदम रखना चाहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनवरी में होने वाली बैठक से कोई ठोस समाधान निकल पाता है या नहीं.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag