score Card

Raja Raghuvanshi Murder Case: 'पहले पता होता, तो शादी करवा देता...', सोनम के भाई का सनसनीखेज बयान

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया के सामने कहा कि अगर उसे बहन और राज कुशवाहा के रिश्ते की जानकारी होती, तो वह दोनों की शादी करवा देता या उन्हें भाग जाने देता.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है. शादी के कुछ ही दिनों बाद राजा की हत्या की खबर सामने आई, और अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया के सामने चौंकाने वाला बयान दिया. गोविंद ने कहा कि यदि उन्हें बहन और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के रिश्ते के बारे में पहले से पता होता, तो वे दोनों की शादी करवा देते या उन्हें भाग जाने देते.

यह बयान उस वक्त आया जब राजा रघुवंशी के परिवार ने शुक्रवार को उज्जैन की क्षिप्रा नदी के तट पर उनका पिंडदान किया. इस दौरान गोविंद भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए और राजा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

'राजा का परिवार अब मेरा भी परिवार है'- गोविंद

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, "मैं राजा के परिवार के साथ पिंडदान के लिए आया हूं... अब वे मेरे भाई के समान हैं." उन्होंने अपनी बहन को लेकर भी सख्त रुख अपनाया और कहा, "अगर वो दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए."

मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा, "अगर मुझे पता होता कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच रिश्ता है, तो या तो मैं उनकी शादी करवा देता या उन्हें भाग जाने देता." उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना को टाला जा सकता था, अगर सच पहले सामने आ गया होता.

सोनम के स्वभाव को लेकर भी किया खुलासा

गोविंद ने सोनम के स्वभाव को लेकर कहा, "वो जिद्दी और गुस्सैल थी. हमने कभी उस पर शादी का दबाव नहीं डाला. अगर उसे शादी नहीं करनी थी, तो मना कर सकती थी. जो किया, वो माफ करने लायक नहीं है. उसने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार किया है."

राजा की शादी और हत्या का सिलसिला

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. दोनों 20 मई को मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून पर गए थे. 23 मई को राजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि राजा को एक साजिश के तहत दूरस्थ इलाके में बुलाकर हत्या कर दी गई. इस साजिश में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी– विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल थे.

2 जून को मिला राजा का शव

राजा का शव 2 जून को वेसॉडोंग फॉल्स के पास एक खाई से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी और इसका कारण सोनम का राज कुशवाहा के साथ चल रहा संबंध था. जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

सोनम की गिरफ्तारी 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले में एक ढाबे से हुई, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी. इसके बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. बाकी आरोपियों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

राजा के भाई का बयान

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने पुष्टि की कि गोविंद ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. उन्होंने कहा, "हमने कहा कि वो आ सकता है. आखिर गलती उसकी बहन की थी."

calender
14 June 2025, 02:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag