Rajasthan Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में अब बारी है राजस्थान और तेलंगाना की. चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. राजस्थान में आज से तीन दिन बाद वोटिंग होगी. ऐसे में बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. राजस्थान के दिग्गज लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता आज राज्य में चुनावी दौरा कर रहे हैं. राजस्थान में आज से तीन दिन बाद वोटिंग होगी. 

पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विजय संकल्प सभा करने वाले हैं. वह सुबह 11 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा में यह बैठक करेंगे. वहीं, वह दोपहर करीब 1.15 बजे भीलवाड़ा के जहाजपुर में दूसरी विजय संकल्प बैठक करेंगे.

अमित शाह की जनसभा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन जगहों पर जनसभा करेंगे. सबसे पहले वे सुबह 11 बजे जैतारण पाली में आमसभा करेंगे. इसके बाद जालोर में आमसभा करेंगे और फिर दोपहर करीब 2 बजे रानीवाड़ा के कृषि मैदान में आमसभा करेंगे.