Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़, जयपुर में रोड शो करेंगे सियासी दिग्गज

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता आज राज्य में चुनावी दौरे पर रहेंगे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता आज राज्य में चुनावी दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी भी जयपुर में रोड शो करेंगे.

पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी आज राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे. करीब पांच किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का यह रोड शो शाम 4.30 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होगा, जो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ से होते हुए सांगानेरी गेट पर खत्म होगा. इस दौरान पीएम मोदी का जगह-जगह पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा.

अमित शाह की तीन जनसभाएं

केंद्रीय अमित शाह आज राजस्थान में तीन जनसभाएं करेंगे. शाह दोपहर करीब 12.30 बजे सबसे पहले किशनगढ़ बास विधानसभा सीट के लिए खैर थल में प्रवेश करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे गृह मंत्री सीकर के नीमा थाना विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन करेंगे. इसके बाद शाह दोपहर 3 बजे झुंझुनूं में नवलगढ़ विधानसभा सीट के लिए प्रदेश को जानकारी देंगे.

नड्डा और योगी भी उतरेंगे मैदान में 

चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी को देखते हुए अमित शाम 5 बजे सवाई माधोपुर में रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी धोद विधानसभा सीट और फतेहपुर विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज डूंगरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, बात करें तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज उदयपुर में जनसभा करेंगे. जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
 

calender
21 November 2023, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!