Rajasthan Elections 2023: नतीजे से ठीक पहले अशोक गहलोत ने किया ये दावा, BJP को डर कर रही नाटक

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ पल रह गए हैं. कल का आने वाले वाला कई उम्मीदवारों की किस्मत को लेकर आने वाला है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ पल रह गए हैं. कल का आने वाले वाला कई उम्मीदवारों की किस्मत को लेकर आने वाला है. रविवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने दावां किया कि राज्य में तो कांग्रेस की ही सरकार बन रही है. 

राजस्थान के जयपुर में कल होने वाली मतगणना से पहले सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक की. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, "कल गिनती है. कांग्रेस चुनाव जीत रही है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि "हम वॉर रूम में आए और उम्मीदवारों से बात की. वे मतगणना केंद्रों पर जाएंगे. मैंने उनसे बात की और वे जीत को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं. हम जीतेंगे और स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे."

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विक्ट्री साइन दिखाया. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा कहते हैं, ''उम्मीदवार जोश में हैं, हमें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भरोसा है. हम जयपुर से ही बात करेंगे...हमारा नेतृत्व मजबूत है.''

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आगे कहा कि, ''पांच पर्यवेक्षक हैं वो सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. बैठक होगी और प्रस्ताव पारित किया जाएगा. तो विधायकों को आना ही पड़ेगा.'' हम डरते नहीं. भाजपा को डर है, और वे नाटक करते हैं.''

calender
02 December 2023, 11:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो