राजस्थान के झालावाड़ में रोडरेज हत्याकांड में भड़की हिंसा, दुकानों में आग लगाई गई, इंटरनेट सेवा बंद

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने इलाके में कम से कम छह दुकानों में आग लगा दी और पथराव किया. पथराव में रायपुर थाने के एसएचओ बन्नालाल जाट के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें झालावाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के झालावाड़ में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रोड रेज मामले में 20 वर्षीय स्थानीय वीडियोग्राफर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद भड़की हिंसा और कई दुकानों में आग लगाने के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब डग निवासी शंभू सिंह की कार से गोली लगने से मौत हो गई, जिसमें दो लोग सवार थे.

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने इलाके में कम से कम छह दुकानों में आग लगा दी और पथराव किया. पथराव में रायपुर थाने के एसएचओ बन्नालाल जाट के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें झालावाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिसकर्मियों को लगी चोट

भीड़ के साथ झड़प में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. इसके बाद पुलिस ने रेहान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है. स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

कोटा के इन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक डग, गंगधार और पेडावा उप-संभागों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया. इससे पहले सिंह के परिवार और स्थानीय लोगों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. डग विधायक कालूराम मेघवाल के हस्तक्षेप के बाद वे शांत हुए.

झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मेघवाल ने घोषणा की कि सिंह के परिजनों को 40 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा - जिसमें से पांच लाख रुपये सरकार की ओर से और शेष राशि सार्वजनिक अंशदान से दी जाएगी - साथ ही उनके छोटे भाई को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी.

calender
25 April 2025, 08:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag