Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन बदले कई राज्यों में नियम, दफ्तर-स्कूलों में किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसकी वजह से दफ्तर-स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है साथ ही कई राज्यों में नियम भी बदले गए हैं, तो वहीं सभी शराब की दुकानों पर ताला लगाने का आदेश दिया गया है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कहां-कहां लगेगा शराब की दुकानों पर ताला?
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में शराब-मांस की दुकानें बंद रहेंगी.

Ram Mandir: 22 जनवरी का पूरे देश को इतंजार है ऐसे में कई राज्यों और केंद्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है.तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस और शराब की दुकानों पर भी ताला लगा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही 22 जनवरी को गोवा को कसीनो भी बंद रहेंगे. दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और सफरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालिच सभी चार अस्पताल दोपहर ढाई बजे तक बंद रहने वाले हैं. लेकिन अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी. 

कहां-कहां लगेगा शराब की दुकानों पर ताला?

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में शराब-मांस की दुकानें बंद रहेंगी. छत्तीसगढ़ में शराब-मांस की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. मध्य प्रदेश, हरियाणा भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां शराब-मांस की दुकानों पर ताला लगा रहेगा. हरियाणा में भी शराब की दुकाने नहीं खुलेंगी, जबकि मीट की मीट की दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा यदि बात करें उत्तराखंड और गुजरात की तो वहां भी शराब-मांस की दुकानें बंद रहने वाली हैं.

इन राज्यों में रहेंगी छुट्टियां

उत्तर प्रदेश - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी स्कूल-दफ्तरों को छुट्टी का ऐलान किया है.

त्रिपुरा – 22 जनवरी को लेकर त्रिपुरा में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षाणिक संस्थान दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगी.

मध्य प्रदेश - एमपी के स्कूलों में पूरी छुट्टी का ऐलान किया गया है, जबकि सरकारी दफ्तर और संस्थानों में हाफ डे रहेगा.

गोवा - गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.

हरियाणा - राज्य सरकार के दफ्तर और संस्थाएं में हाफ डे रहने वाला है, जबकि स्कूल-कॉलेजों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी.

ओडिशा - ओडिशा सरकार के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हाफ डे का ऐलान किया गया है.

असम - अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर असम सरकार ने सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थान में हाफ डे की घोषणा की है.

दिल्ली - दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहने वाली है, दिल्ली के कुछ शिक्षण संस्थानों में भी हाफ डे रहेगा.

उत्तराखंड - उत्तराखंड सरकार ने स्कूल में हाफ डे का ऐलान किया है .

चंडीगढ़ - केंद्रशासित प्रदेश ने फैसला किया है कि इसके अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी.

महाराष्ट्र - राज्य सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली हैं. स्कूल- कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे.

पुडुचेरी - केंद्रशासित प्रदेश ने भी फैसला किया है कि पुडुचेरी में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली हैं.

गुजरात – गुजरात भी उन राज्यों में शामिल है जहां पर सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से हाफ डे रहेगा.

calender
21 January 2024, 07:53 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो