दिल्ली कब पहुंचेंगे राष्ट्रपति पुतिन, भारत दौरे पर क्या है उनका कार्यक्रम, एक क्लिक में यहां देखें पूरी डिटेल्स
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद भारत आ रहे हैं. ऐसे में भारत द्वारा उनके लिए बेहद ही खास इंतजाम किए गए हैं. उनका यह खास दौरा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है.

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद भारत आ रहे हैं. यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाला 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं पुतिन के भारत दौरे को लेकर क्या-क्या तैयारियां की जा रही है.
पुतिन कब पहुंचेंगे भारत?
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे दो दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते उनके ठहरने की जगह गोपनीय रखी गई है, लेकिन बाकी कार्यक्रम काफी हद तक तय कर दिए गए हैं.
आगमन के कुछ घंटे बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में एक निजी भव्य डिनर का आयोजन करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी. अगले दिन का शिखर बैठक से लेकर राजकीय भोज तक का खास कार्यक्रम किया जाएगा. बता दें, 5 दिसंबर को पुतिन का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. इस दौरान वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
इसके बाद वे हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, जहाँ मोदी-पुतिन के बीच औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता होगी. वार्ता समाप्त होने पर दोनों नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे. रूसी राष्ट्रपति फिर भारत मंडपम में FICCI द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें व्यापार और सामरिक सहयोग पर चर्चा की उम्मीद है. शाम को राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में राजकीय भोज आयोजित किया जाएगा.
हाई अलर्ट पर दिल्ली
इस हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है. सुरक्षा एजेंसियां पुतिन की हर गतिविधि की मिनट-दर-मिनट निगरानी करेंगी. यात्रा मार्गों और संभावित ठहराव वाले स्थानों को पहले ही सुरक्षित और सैनिटाइज किया जा रहा है. ट्रैफिक में अनावश्यक दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष यातायात सलाह जारी की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, रूस की ओर से भेजी गई सुरक्षा और प्रोटोकॉल टीमों के 50 से अधिक विशेषज्ञ दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये दल मार्गों, कार्यक्रम स्थलों और सुरक्षा तंत्र की गहन जांच कर रहे हैं.
ड्रोन से लेकर सीसीटीवी सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
दो दिनों तक राजधानी में एक मजबूत सुरक्षा ढांचा सक्रिय रहेगा. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय बल और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम मिलकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगी. स्वाट कमांडो, एंटी-टेरर यूनिट और क्विक-रिएक्शन टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात होंगी. ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और तकनीकी इंटेलिजेंस का भी उपयोग सुरक्षा को लेकर किया जाएगा.


