score Card

तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत से मचा हड़कंप

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी. राहत कार्य जारी है और जांच शुरू हो गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण औद्योगिक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री के आसपास अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका फैक्ट्री के रिएक्टर में हुआ, जिससे फैक्ट्री की इमारत क्षणभर में आग की लपटों में घिर गई. आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका तक नहीं मिला. चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद कई मजदूरों के शव 100 मीटर तक उछलकर गिरे. इस हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.

दमकल और एंबुलेंस की त्वरित कार्रवाई

धमाका होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन को सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया. घायलों को पहले टनचेरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति वालों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.

इमारत ढही, मलबे में फंसे मजदूरों की आशंका

विस्फोट की तीव्रता के चलते फैक्ट्री की इमारत ढह गई है. अधिकारियों को आशंका है कि मलबे के नीचे अब भी कई मजदूर फंसे हो सकते हैं. बचाव कार्य जारी है और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल के पास के क्षेत्रों को एहतियातन खाली करवा दिया है और लोगों को वहां से दूर रहने की अपील की है.

100 से अधिक मजदूर करते हैं काम

स्थानीय लोगों के अनुसार, सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में 100 से ज्यादा मजदूर विभिन्न राज्यों से आकर काम करते हैं. यह फैक्ट्री फार्मा उद्योग के लिए आवश्यक पाउडर और केमिकल्स बनाती है. हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए, जहां रोते-बिलखते परिवारों का मंजर दिल दहला देने वाला था.

जांच शुरू, लापरवाही पर सवाल

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में केमिकल रिएक्शन के दौरान अत्यधिक तापमान और दबाव के चलते धमाका होने की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल राहत-बचाव कार्य और जांच दोनों साथ-साथ चल रहे हैं, लेकिन यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा की गंभीर खामियों को उजागर कर गया है.

calender
30 June 2025, 12:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag