score Card

Sanjay Malhotra होंगे RBI के नए गवर्नर

RBI Governor: राजस्व सचिव संजय मलोथरा को 9 दिसंबर को तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी है. संजय मल्होत्रा को इस पद पर 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

RBI Governor: केंद्रीय कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में मंजूरी दी है. मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल के बाद वह यह पदभार संभालेंगे. बताया जा रहा है कि संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को औपचारिक रूप से RBI के गवर्नर का पदभार ग्रहण करेंगे.

संजय मल्होत्रा, 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और वर्तमान में वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें इस पद पर 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है.

शिक्षा और शैक्षणिक पृष्ठभूमि

संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके साथ ही, उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान

33 वर्षों से अधिक के करियर में संजय मल्होत्रा ने फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी, माइनिंग, और पावर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

केंद्र और राज्य सरकार में अहम भूमिका

संजय मल्होत्रा ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों में वित्त और टैक्सेशन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. उनके अनुभव और विशेषज्ञता के कारण ही उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक का नेतृत्व सौंपा गया है.

calender
09 December 2024, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag