score Card

तमिलनाडु में सनसनीखेज वारदात, पति ने बीमार पत्नी को अस्पताल में चाकू से उतारा मौत के घाट

तमिलनाडु से रविवार की सुबह, एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. जहा पति ने अस्पताल में अपनी पत्नी श्रुति पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार किए और उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Sensational Incident in Tamil Nadu: तमिलनाडु के करूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय महिला की उसके पति ने सरकारी अस्पताल में चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार को उस समय हुई, जब महिला अपने पति के साथ हुए झगड़े में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रही थी. इस अपराध ने न केवल अस्पताल स्टाफ को स्तब्ध कर दिया, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश में जुटी है. यह घटना तमिलनाडु में हाल के दिनों में सामने आई घरेलू हिंसा की कई घटनाओं में से एक है, जो समाज में महिलाओं की सुरक्षा और पारिवारिक विवादों के खतरनाक परिणामों पर गंभीर सवाल उठाती है.

करूर में हुई हत्या की घटना

करूर जिले के पट्टावर्ती निवासी श्रुति का विवाह विश्रुत से हुआ था और उनके दो बच्चे थे. शनिवार को विश्रुत के साथ हुए एक विवाद में श्रुति कथित तौर पर घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें करूर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह, जब श्रुति बेहोशी की हालत में थीं, विश्रुत ने अस्पताल में घुसकर उन पर चाकू से तीन बार वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.कुलीथलाई पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और विश्रुत की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों और मरीजों ने इस घटना पर गहरा सदमा जताया है. 

तमिलनाडु में घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाएं

यह घटना तमिलनाडु में हाल के महीनों में सामने आई घरेलू हिंसा की कई घटनाओं में से एक है. अप्रैल में तिरुचि जिले में एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते अपनी सो रही पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस तरह की घटनाएं समाज में गहरे बैठे तनाव और हिंसा की प्रवृत्ति को उजागर करती हैं.

अवादी में महिला पार्षद की हत्या

इसी महीने की शुरुआत में, तमिलनाडु के अवादी जिले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) पार्टी की एक महिला पार्षद, गोमती, की उनके पति स्टीफन राज ने कथित तौर पर विवाहेतर संबंध के संदेह में हत्या कर दी थी. गोमती को थिरुनिनरावुर इलाके में जयराम नगर के पास एक अन्य व्यक्ति के साथ बात करते हुए देखा गया था. इसकी सूचना मिलने पर स्टीफन राज घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दंपत्ति के बीच तीखी बहस हुई.बात इतनी बढ़ गई कि स्टीफन राज ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और गोमती पर कई वार किए. गोमती मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्टीफन राज ने थिरुनिनरावुर पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या की बात स्वीकार की.

इन घटनाओं ने तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता बढ़ा दी है. यह समाज और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि पारिवारिक विवादों को समय रहते सुलझाने और हिंसा को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. पुलिस और सामाजिक संगठनों को मिलकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त कानूनी कार्रवाई पर जोर देना होगा.

calender
20 July 2025, 07:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag