score Card

CM रेवंत रेड्डी ने निभाया अपना वादा, 'नाटू नाटू' के गायक को देंगे 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मशहूर गायक राहुल सिप्लीगुंज को 'नाटू नाटू' गीत के लिए 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की. यह घोषणा बोनालु त्योहार के अवसर पर की गई. ‘RRR’ फिल्म का यह गीत ऑस्कर जीत चुका है. मुख्यमंत्री ने राहुल को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया और चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करते हुए यह सम्मान प्रदान किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट ऑस्कर विजेता गाने ‘नाटू नाटू’ से प्रसिद्ध हुए गायक राहुल सिप्लीगुंज को अब तेलंगाना सरकार ने एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. यह ऐलान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बोनालु त्योहार के अवसर पर किया, जो राज्य की परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है.

रेवंत रेड्डी ने निभाया चुनावी वादा

मुख्यमंत्री बनने से पहले कांग्रेस नेता और टीपीसीसी अध्यक्ष रहते हुए रेवंत रेड्डी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राहुल को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी और वादा किया था कि सरकार बनने पर उन्हें एक करोड़ रुपये का सम्मान भी दिया जाएगा. अब सरकार में आने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया.

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं राहुल

मुख्यमंत्री ने राहुल की सराहना करते हुए उन्हें "तेलंगाना के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत" बताया. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है, वह अपने आप में मिसाल है. रेवंत रेड्डी ने राहुल के संघर्ष और सफलता को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया.

ऑस्कर जीतने वाला पहला तेलुगु गाना

‘नाटू नाटू’ वह पहला तेलुगु गाना है जिसने ऑस्कर पुरस्कारों में ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में जीत दर्ज की. इस गाने ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई. इसके हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी रिलीज़ किए गए थे.

RRR की कहानी और गाने की खासियत

‘RRR’ फिल्म दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों – अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम – के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस गाने को एमएम कीरवाणी ने संगीतबद्ध किया, राहुल सिप्लीगुंज और काला भैरव ने गाया, प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया और चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसकी ऊर्जा, ताल और लोक-संस्कृति ने इसे एक ग्लोबल डांस एंथम बना दिया है. यह सम्मान केवल राहुल की जीत नहीं, बल्कि तेलंगाना की कला और संगीत के लिए भी गर्व का विषय है.

calender
20 July 2025, 07:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag