score Card

वैष्णो देवी यात्रा के बदल गए नियम! जान लें सारे रूल, माता के दर्शन करने में नहीं होगी कोई कठिनाई

New Year 2026: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जम्मू-कश्मीर का प्लान कर रहे श्रंद्धालुओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दर्शन और यात्रा के नियमों में कई बदलाव किए हैं.

New Year 2026: अगर आप भी इस नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में जाना चाहते हैं, तो पहले दर्शन और यात्रा के नियम पढ़ लें, क्योंकि नए साल पर होने वाले भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दर्शन और यात्रा के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं. बता दें, यह नियम तुरंत लागू भी हो गए हैं, जिसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना हैं. आइए जानते हैं आखिर नए नियम क्या है.

क्या हैं नए नियम ?

अब श्रद्धालुओं को RFID कार्ड मिलने के 10 घंटे के अंदर ही यात्रा शुरू करनी होगी. पहले ऐसा कोई सख्त समय नहीं था, जिससे कई लोग देर से चढ़ाई शुरू करते थे. दर्शन करने के बाद कटरा वापस लौटने के लिए अधिकतम 24 घंटे का समय दिया गया है. पहले भवन क्षेत्र में कई दिन रुकने की छूट थी, जिससे जाम और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता था.

श्राइन बोर्ड का कहना है कि इन नियमों से ट्रैक पर भीड़ कम होगी, आपातकाल में बचाव कार्य तेज होगा और दर्शन जल्दी पूरे होंगे. खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. 

यात्रा की जानकारी

कटरा से भवन तक की दूरी करीब 13 किलोमीटर है. पैदल चलने वाले स्वस्थ व्यक्ति को चढ़ाई में 6-8 घंटे और उतराई में भी इतना ही समय लगता है. सामान्य दिनों में पूरी यात्रा 24-36 घंटे में हो जाती है, लेकिन नए साल पर भीड़ ज्यादा होने से समय बढ़ सकता है. यात्रा के लिए घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार या हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध है. 

माता वैष्णो देवी कैसे पहुंचें ?

अगर आप ट्रैन से सफर करते हैं तो जम्मू तवी स्टेशन से ट्रेन आती है. यहां से कटरा 50 किलोमीटर दूर है, बस या टैक्सी से डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं. वहीं आप एयरप्लेन से सफर करते हैं तो जम्मू एयरपोर्ट कटरा से 70 किलोमीटर और श्रीनगर एयरपोर्ट 200 किलोमीटर दूर है. दोनों जगहों से टैक्सी या बस उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप बस या प्राइवेट टैक्सी से सफर कर सकते हैं, यह आपको जम्मू या पठानकोट से मिल जाएगी. 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. यह श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से आसानी से किया जा सकता है. कटरा रेलवे स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन काउंटर रात 12 बजे तक खुला रहता है. बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि नए नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सरल और सुरक्षित रहे. 

calender
24 December 2025, 09:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag