score Card

केंदरापाड़ा में ‘लव जिहाद’ का आरोप, मुस्लिम युवक पर कई शादियों का आरोप

ओडिशा के केंद्रपाड़ा ज़िले में एक 'लव जिहाद' मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.यह मामला तब चर्चा का विषय बन गया जब एक मुस्लिम महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

भुवनेश्वर: ओडिशा के केंदरापाड़ा जिले में सामने आए एक कथित “लव जिहाद” मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. एक मुस्लिम महिला द्वारा अपने ही पति पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. आरोपों में धर्म छिपाकर हिंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाने, शादी करने और कथित तौर पर इसके बदले आर्थिक सहायता मिलने की बात कही गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला 

ओडिशा के केंदरापाड़ा जिले में कथित “लव जिहाद” से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यह शिकायत एक मुस्लिम महिला फरीदा खातून ने अपने पति साइजुद्दीन खान के खिलाफ दर्ज कराई है. फरीदा खातून के अनुसार, साइजुद्दीन ने खुद को अविवाहित बताकर हिंदू महिलाओं को प्रेम संबंधों में फंसाया और बाद में उनसे शादी की. शिकायत में अब तक दो हिंदू महिलाओं को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया गया है.

फरीदा खातून, जो केंदरापाड़ा सदर थाना क्षेत्र के नसदीपुर इलाके की रहने वाली हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2020 में जामधर गांव निवासी साइजुद्दीन खान से हुई थी. दंपती का एक बच्चा भी है. फरीदा का आरोप है कि बच्चे के जन्म के करीब दो साल बाद साइजुद्दीन उन्हें छोड़कर चला गया.

महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

शिकायत के मुताबिक, इसके बाद साइजुद्दीन ने एक हिंदू महिला को प्रेम संबंध में फंसाकर उससे शादी की. लगभग एक साल बाद उसने एक अन्य मुस्लिम महिला से निकाह किया. हाल ही में, करीब एक महीने पहले, उसने एक और हिंदू महिला को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली. फरीदा का आरोप है कि इन सभी मामलों में साइजुद्दीन खुद को अविवाहित बताता रहा, जिससे महिलाओं को धोखा दिया जा सके.

फरीदा खातून ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि कुछ मुस्लिम संगठन कथित तौर पर हिंदू महिलाओं से शादी करने पर प्रति विवाह 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देते हैं. उनका आरोप है कि उनके पति को दो हिंदू महिलाओं से शादी करने के बाद कुल 20 लाख रुपये मिले. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन आरोपों की जांच की जा रही है और अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है.

मामले में नया मोड़ तब आया जब नागपुरा क्षेत्र की एक महिला के पिता ने भी केंदरापाड़ा के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. उन्होंने आरोप लगाया कि साइजुद्दीन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया और उससे शादी कर ली.

तथ्यों की जांच के बाद होगी कार्रवाई

केंदरापाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी आरोपों की तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद केंदरापाड़ा जिले में लोगों के बीच नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. कुछ संगठनों ने राज्य सरकार से अन्य राज्यों की तरह सख्त कानून बनाने की मांग भी की है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और प्रशासन का कहना है कि बिना पुष्टि किसी भी आरोप को अंतिम सत्य नहीं माना जाएगा.

calender
24 December 2025, 09:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag