पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में कोहरे का ट्रिपल अटैक, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बढ़ा ठंड
कश्मीर इस समय बर्फ की चादर ओढ़े स्वर्ग जैसा बना हुआ है. तो वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा, सुबह-सुबह सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो बना हुआ है.

नई दिल्ली: घना कोहरा, बढ़ता प्रदूषण और हल्की ठंड ने दिल्ली की सुबहों को लगातार मुश्किल बना दिया है. राजधानी में दिन की शुरुआत अब धुंध और स्मॉग की चादर के साथ हो रही है, जिससे लोगों को न सिर्फ सांस लेने में दिक्कत हो रही है, बल्कि यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
उधर, कश्मीर घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद देश के उत्तरी राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर-पश्चिमी भारत पर जेट स्ट्रीम और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है.
उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे का डबल असर
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी, जबकि दिन में हल्की धूप निकल सकती है. इसके बावजूद स्मॉग और प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ाते रहेंगे.
कब तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि 27 दिसंबर तक दिल्ली में मौसम के हालात लगभग ऐसे ही बने रहेंगे. इस दौरान घने से बहुत घने कोहरे की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. क्रिसमस के दिन राजधानी में तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है और आसमान साफ रह सकता है, हालांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोपहर में हल्की धूप राहत दे सकती है, लेकिन सुबह और रात में तेज ठंड का अहसास बना रहेगा.
पूरे हफ्ते ठंड का अलर्ट
IMD ने मंगलवार से पूरे सप्ताह तक दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर बने रहने की चेतावनी दी है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
ठंड और कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 से 400 के बीच दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. कई इलाकों में हालात और भी चिंताजनक हैं.सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में AQI 470, नेहरू नगर में 463, ओखला और मुंडका में 459 जबकि सिरीफोर्ट में 450 दर्ज किया गया है.
अन्य राज्यों में भी मौसम का कहर
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. कई शहरों में विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई है, जिससे जनजीवन और यातायात पर सीधा असर पड़ रहा है.


