आपका प्यार सर आंखों पर, प्लीज नीचे आ जाइए दोस्तों, रैली को संबोधित करते हुए आखिर क्यों बोले PM

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा जोरो सोरो से रैली पे रैली कर रही है, भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां पर रैलियां पर कर...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा जोरो सोरो से रैली पे रैली कर रही है, भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां पर रैलियां पर कर रहें हैं. इस बीच तेलंगाना से एक खबर सामने आ रही है जिसमें रैली के दौरान कुछ लोग खंभों पर चढ़ गए. इसे देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत उनको नीचे उतारने की अपील की. 

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीचे आ जाइए दोस्तों आप में से कोई गिरगा तो मुझे बहुत दुख होगा. उन्होंने कहा कि ये जो ऊपर चढ़ गएं मेरी उनसे विनती है नीचे आ जाइए मेरे भैया.

आगे उन्होंने कहा कि भीड़ बहुत है मैं जानता हूं की आप लोग मुझे नहीं देख पा रहें है लेकिन कोई गिरेगा तो मुझे दु;ख होगा. आप प्लीस नीचे आ जाइए, आपका प्यार सर आंखों पर, लेकिन आप नीचे आ जाइए."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया 'मेक इन इंडिया' पहल की सराहना कर रही है, लेकिन BRS और कांग्रेस को देखिए, वे 'मेक इन इंडिया' के बारे में बात तक नहीं करते हैं. बीआरएस और कांग्रेस की इस मानसिकता ने निर्मल के सदियों पुराने खिलौना उद्योग को चकनाचूर कर दिया है.

आज जब भारत खिलौना निर्यात में नए कीर्तिमान बना रहा है, बीआरएस निर्मल के खिलौना उद्योग को नष्ट करने में लगा हुआ है. एक बार जब हम सत्ता में आएंगे तो हम निर्मल के खिलौना उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान शुरू करेंगे."
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag