बदला गया शपथग्रहण का समय, अब शाम को नहीं सुबह लेंगे दिल्ली के नए सीएम शपथ, जानें वजह
9 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री की दौड़ में कई नाम आगे चल रहे हैं. इनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है.

दिल्ली में 27 साल का सूखा खत्म कर बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. राजधानी में शपथग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड को शपथग्रहण के लिए चुना गया है.इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बीच शपथग्रहण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे शुरू होगा.
बता दें कि समय में बदलाव किया गया है. तारीख में नहीं. दरअसल भाजपा अक्सर अपने बड़े कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त का खासा ध्यान रखती है. ऐसे में हो सकता है कि मुहूर्त के चलते शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया हो.
बुधवार को होगी विधायक दल की बैठक
इससे पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री की दौड़ में कई नाम आगे चल रहे हैं. इनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली से सबसे चर्चित चेहरे और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है.
पीएम मोदी भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह औपचारिक तौर पर सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. सिंगर कैलाश खेर की परफॉर्मेंस भी इस कार्यक्रम के दौरान होगी. 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, उनका संबोधन भी कार्यक्रम के दौरान हो सकता है. इसके बाद नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्ली में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 2-3 घंटों तक चल सकता है.
बीजेपी पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. भाजपा ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की.
सीएम पद की रेस में हैं ये नाम
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं. शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं. वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पराजित किया था. वह जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी में कई नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है.


