score Card

दिल्ली में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ऑडी चल रहे छात्रों ने मारी स्कूटर को टक्कर

दिल्ली के जोर बाग इलाके में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला है. ऑडी कार में दो छात्र सवार थे, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया. दोनों छात्र अपनी दादी से मिलकर लौट रहे थे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के लोधी रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार द्वारा स्कूटर को टक्कर मारने से दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों की पहचान नैतिक और अभिषेक के रूप में हुई है, जिन्हें कार में सवार लोग अस्पताल लेकर गए.

अतिरिक्त उपायुक्त (दक्षिण) अचिन गर्ग ने कहा कि नैतिक की हालत स्थिर है जबकि अभिषेक की गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना जोरबाग डाकघर के पास हुई जब तेज रफ्तार लाल ऑडी एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई.

दादी से मिलकर लौट रहे थे छात्र

गर्ग ने कहा कि सुबह 11:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर कॉल आई, जिसमें पुलिस को दुर्घटना के बारे में बताया गया. घटना के समय 19 और 21 साल की उम्र के दो युवक कार के अंदर थे. दोनों छात्र हैं. नैतिक और अभिषेक अपनी दादी से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीमें

अचिन गर्ग ने कहा कि हमने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रथम दृष्टया धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं. हम घटनाक्रम के बारे में जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल भी कर रहे हैं.

आरोपियों में से एक के पिता का ज्वैलरी शोरूम है और दूसरे का गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स का कारोबार है. कार ज्वैलर के नाम पर है. इसलिए सबसे अधिक संभावना है कि इसे वही चला रहा था, लेकिन यह भी जांच का एक हिस्सा है.

calender
18 February 2025, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag