थमने वाला है रूस-यूक्रेन वॉर! जेलेंस्की से बातचीत के लिए तैयार पुतिन
Russia Ukraine war: नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाएं बढ़ती दिख रही हैं. क्रेमलिन ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जरूरत पड़ने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस वार्ता की शर्तों और ज़ेलेंस्की की वैधता को लेकर सवाल उठ सकते हैं.

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब इसके अंत की संभावनाएं दिखने लगी हैं. क्रेमलिन ने मंगलवार को संकेत दिए कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिक सऊदी अरब में इस युद्ध को समाप्त करने के संभावित रास्तों पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, इस वार्ता में किसी भी यूक्रेनी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया था, जिससे यूक्रेन की ओर से आपत्ति जताई जा सकती है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "पुतिन ने स्वयं कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी भी समझौते के लिए कानूनी आधार पर चर्चा जरूरी है. मौजूदा स्थिति में ज़ेलेंस्की की वैधता को लेकर सवाल उठ सकते हैं."
यूक्रेन ने किसी भी समझौते को नकारा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे किसी भी संप्रभुता विरोधी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था, "एक संप्रभु देश के रूप में हम बिना किसी समझौते को स्वीकार नहीं कर पाएंगे."
रूस और यूक्रेन दोनों ही क्षेत्रीय रियायत देने के पक्ष में नहीं हैं. पिछले वर्ष, राष्ट्रपति पुतिन ने दोहराया था कि कीव को अपनी सेनाएं और अधिक क्षेत्रों से हटानी होंगी, लेकिन यूक्रेन ने इस मांग को खारिज कर दिया था.
ट्रंप के हस्तक्षेप से बढ़ी शांति वार्ता की उम्मीद
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दोबारा सत्ता में आने के बाद रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के प्रयास तेज हो गए हैं. ट्रंप ने पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों से अलग-अलग टेलीफोन पर बातचीत की है. सऊदी अरब में आयोजित बैठक अमेरिका की ओर से युद्ध समाप्त करने की पहल का हिस्सा मानी जा रही है.
बातचीत के बावजूद जारी हैं हमले
हालांकि, वार्ता की संभावनाओं के बीच यूक्रेन में हिंसा जारी है. रूस ने कीव पर ड्रोन हमले किए हैं. यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूसी सेना ने रातभर 176 ड्रोन दागे, जिनमें से अधिकांश को नष्ट कर दिया गया या साइबर तकनीकों से निष्क्रिय कर दिया गया.


