ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की कार, दंपति समेत पांच की मौत...महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद वापस आ रहे थे. इसी दौरान दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर बाईपास के समीप उनकी एक कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक दंपत्ति समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.सभी कार में सवार लोग महाकुंभ से लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार को दौसा बाईपास पर हुआ. कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई. 

दौसा के पुलिस उपाधीक्षक रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि ईको कार का ड्राइवर नफीस झपकी लगने के कारण वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों के शवों को निकालने में एक घंटे से अधिक का समय लगा.

हादसे में दो दंपत्ति सहित पांच की मौत

दरअसल टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद वापस आ रहे थे. इसी दौरान दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर बाईपास के समीप उनकी एक कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार मुकुट बिहारी सोनी और उसकी पत्नी गुड्डी देवी, राकेश सोनी और उसकी पत्नी निधि तथा कार ड्राइवर नफीस खान की मौत हो गई. वहीं, इसे हादसे में कार में सवार दीपेश सोनी नामक व्यक्ति घायल हो गया, साथ ही ट्रेलर चालक धर्मवीर और ट्रेलर को ठीक कर रहा मिस्त्री रामचरण हादसे में घायल हो गए. तीनों घायलों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

गैस लीक की आशंका से यातायात रोका

हादसे के बाद पुलिस ने हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया, क्योंकि कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे गैस लीक का खतरा बना हुआ था. राहत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया.

इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद दौसा के डीएसपी रवि शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रथम दृश्टया बताया जा रहा है कि इको कार के चालक को नींद की झपकी आने के कारण उसने खड़े ट्रेलर टक्कर मार दी.

calender
18 February 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो