अमित शाह के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे TMC के सांसद, ED की रेड का कर रहे हैं विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर TMC सदस्य धरने पर बैठ गए हैं. ये प्रदर्शन ED की ताजा कार्रवाई के खिलाफ हो रहा है. ईडी ने कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आठ सांसदों ने धरना शुरू कर दिया. ये सांसद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताजा कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

बता दें, गुरुवार को कोलकाता में कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिनमें टीएमसी से जुड़ी चुनावी रणनीति बनाने वाली कंपनी आईपीएसी (IPAC) के ठिकाने भी शामिल थे. टीएमसी ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है और कहा है कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. 

कौन से सांसद कर रहे हैं धरना ?

धरने में शामिल टीएमसी सांसदों के नाम है डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आजाद और डॉ. शर्मिला सरकार. ये सभी नेता अमित शाह के दफ्तर के बाहर बैठे हैं और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बता रहे है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

क्यों हुई ईडी की रेड ?

गुरुवार को कोलकाता में ईडी ने कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. इनमें आईपीएसी कंपनी के दफ्तर भी थे. आईपीएसी टीएमसी के लिए चुनावी अभियान की रणनीति बनाती है और कई राज्यों में उसने पार्टी की मदद की है. टीएमसी नेताओं का दावा है कि यह छापेमारी पार्टी के चुनावी तैयारी को प्रभावित करने के मकसद से की गई है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डरी हुई है और इसी वजह से ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे है. 

राजनीतिक जंग तेज

इस धरने से बंगाल और केंद्र के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पहले भी कई बार आरोप लगा चुकी हैं कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. दूसरी तरफ, केंद्र सरकार इन आरोपों को खारिज करती रही है और कहती है कि जांच कानून के दायरे में हो रही है.

अमित शाह के दफ्तर के बाहर सांसदों का यह धरना लंबा चल सकता है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. विपक्षी एकता की बात करने वाली टीएमसी अब खुद केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag