score Card

गिरफ्तारी से बचने के लिए अमानतुल्ला खान ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, Anticipatory Bail की दायर

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अमानतुल्लाह खान द्वारा भेजे गए किसी ईमेल या पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए खान के घर पर दो बार नोटिस भेजा है लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं। साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी उसकी तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नई एफआईआर के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अदालत आज इस जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है। आप विधायक ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप झूठे हैं।

एक पत्र भेजकर किया था दावा

इससे पहले बुधवार को आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के साथ एक पत्र भेजकर दावा किया था कि वह फरार नहीं हुए हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। हालांकि, पुलिस ने ऐसे किसी भी मेल या पत्र की जानकारी होने से इनकार किया है।

पुलिस ने घर भेजा नोटिस

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस पहले ही जांच में शामिल होने के लिए विधायक के घर पर दो बार नोटिस दे चुकी है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक ईमेल भेजा। दावा किया जा रहा है कि ईमेल के साथ संलग्न पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह कहीं फरार नहीं हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने दस्तावेज दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उसे झूठे मामले में फंसा रही थी।

calender
13 February 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag