score Card

'सॉरी मम्मी, पापा...' JEE एग्जाम में फेल हुई 11वीं की छात्रा तो छात्रा ने लगाई फांसी, छोड़ा भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट

अदिति मिश्रा इंजीनियर की स्टूडेंट थी. 11 फरवरी को जेईई का रिजल्ट आया था और 12 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने अपने माता-पता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा. अदिति एग्जाम में फेल होने से इस कदर आहत हो गई कि सुसाइड के अलावा उसने कुछ और नहीं सोचा. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आखिर बच्चों को ये हो क्या रहा है. असफलता उनको बर्दाश्त नहीं हो रही. कोटा में आए दिन बच्चों की आत्महत्या की खबरें सामने आती हैं. बच्चे लड़ने के बजाय वह जान देना ज्यादा आसान समझने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां 18 साल की लड़की ने इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्यों कि JEE के एग्जाम में वह फेल हो गई थी. महज एक परीक्षा में सफलता न मिल पाने से वह इस कदर आहत हो गई कि दोबारा कोशिश करने के बजाय फांसी लगाकर जान देना उसने ज्यादा आसान समझा. पुलिस को जांच के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला.

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा,  "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो... मैं ये नहीं कर पाई . यह हमारे रिश्ते का अंत था. आप लोग रोना मत. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकी. छोटी का ख्याल रखना, वह आपके सपने जरूर पूरे करेगी. आपकी प्यारी बेटी- अदिति."

संतकबीरनगर जिले के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली अदिति गोरखपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके परिवार को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई. एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी. 

JEE में फेल हुई तो कर ली सुसाइड

अदिति मिश्रा इंजीनियर की स्टूडेंट थी. 11 फरवरी को जेईई का रिजल्ट आया था और 12 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने अपने माता-पता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा. अदिति एग्जाम में फेल होने से इस कदर आहत हो गई कि सुसाइड के अलावा उसने कुछ और नहीं सोचा. 

बता दें कि अदिति गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता के मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पिछले दो साल से जेईई की तैयारी कर रही थी. वह सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में अन्य लड़की के साथ एक ही कमरे में रहती थी. 

कमरा बंद कर लगाई फांसी, दे दी जान

जेईई एग्जाम में फेल होने के बाद अदिति ने बुधवार सुबह उसने अपने माता-पिता से बात की. उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. बताया जा रहा है कि वह बहुत उदास थी. जब वह अपने घर पर बात कर रही थी तो उस समय उसकी रूममेट बाहर गई हुई थी. जब अदिति की रूममेट वापस लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो उसे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उसने कमरे के भीतर झांककर देखा तो अदिति पंखे पर लटकी हुई थी. लड़की ने तुरंत हॉस्टल वार्डन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

calender
13 February 2025, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag