बेंगलुरु में परिवहन विभाग की सख्ती, कर चोरी के आरोप में फेरारी समेत 30 हाई-एंड कारें जब्त

परिवहन विभाग बेंगलुरू में लक्जरी वाहन मालिकों के बीच कर अनुपालन की दिशा में काम कर रहा है। इस दौरान परिवहन विभाग ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बेंगलुरू परिवहन विभाग की ओऱ से राज्य में बिना कर चुकाए चलने वाली कारों पर सख्ती की। बेंगलुरू परिवहन विभाग ने कर चोरी के आरोप में फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर समेत 30 लग्जरी कारों को जब्त किया। परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन ने सप्ताहांत में अभियान का नेतृत्व किया।

41 अधिकारियों की टीम ने चलाया अभियान

परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी श्रीनिवास प्रसाद, दीपक, श्रीनिवासप्पा और रंजीत सहित 41 अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाया और 3 करोड़ रुपये के कर नोटिस जारी किए।

मालिक को करना होगा नया पंजीकरण चिन्ह प्राप्त

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 47 के अनुसार, यदि एक राज्य में पंजीकृत मोटर वाहन किसी अन्य राज्य में एक वर्ष से अधिक समय तक रखा जाता है, तो मालिक को नया पंजीकरण चिह्न प्राप्त करना होगा।

calender
04 February 2025, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो