एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियां, हुआ हादसा, ड्राइवर और को-पायलट घायल

जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है. इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले मे बड़ा रेल हादसा टला है. यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई. ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में गाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. ये दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली के पांभीपुर के पास हुई है.  DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.

जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है. इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी जारी है.

घायलों का इलाज कर दी गई छुट्टी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के डॉक्टर सुभाष दुबे ने कहा ति, "दो घायलों को लाया गया था. वे सुबह 7 बजे हमारे सीएससी में आए और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं थीं, इसलिए हमने प्राथमिक उपचार किया." हादसे में घायल हुए दोनों अधिकारियों की पहचान 28 वर्षीय अनुज राज और 35 वर्षीय शंकर यादव के रूप में हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई. 

रेलवे अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है

calender
04 February 2025, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो